अब कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम को बनाएं TV, सफर में भी ऐसे देखें भारत के सभी मुकाबले
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है। इस रोमांचक मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। इस मैच को ऐसे लोगों ने नहीं देख पाया जो कार मे थे।

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत के साथ अपना सफर शुरू किया है। इस रोमांचक मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। इस मैच को कई ऐसे लोगों ने नहीं देख पाया जो कार में ट्रैवल कर रहे थे। वैसे तो मैच का मजा स्मार्टफोन पर भी लिया जा सकता है, लेकिन फोन पर कार में सभी लोग नहीं देख सकते। इतना ही नहीं, फोन की स्क्रीन छोटी होती है जिसमें मैच फीका दिखता है। ऐसे में हम यहां आपको एक ऐसे इन्फोटेनमेंट सिस्टम के बारे में बता रहे हैं जो 9-इंच स्क्रीन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन से मिरर या कास्ट किया जा सकता है। यानी आपके फोन पर चलने वाला मैच इस इन्फोटेनमेंट पर दिखाई देगा।
हम जिस कार इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात कर रहे हैं वो मिररलिंक या स्क्रीन कास्ट फीचर के साथ आते हैं। ये एंड्रॉयड और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करते हैं। यानी इन स्क्रीन पर अपनी फोन की स्क्रीन को कास्ट किया जा सकता है। वैसे तो ये मल्टी मीडिया फीचर्स को सपोर्ट करते हैं, लेकिन जिनकी कीमत कम होती है उनमें नेविगेशन जैसा फीचर नहीं मिलता। ऐसे में ऐप या केबल की मदद से फोन की स्क्रीन को इस इन्फोटेनमेंट के साथ शेयर कर सकते हैं। यानी आपको अपने फोन पर हॉटस्टार ऐप इन्स्टॉल करके मैच को प्ले करना है और फोन को कास्ट कर लेना है। हॉटस्टार पर मैच फ्री दिखाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- इस सस्ती SUV ने कंपनी की किस्मत बदली, 6 महीने में 63477 घरों तक पहुंच गई; पिछले महीने सेल्टोस को खा गई!
इन इन्फोटेनमेंट में GPS/FM/AM रेडिया,AUX जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इन पर फुल HD वीडियो प्ले कर सकते हैं। इनका सेटअप किसी एंड्रॉयड टैबलेट के जैसा होता है। इन में 2GB या उससे ज्यादा रैम के साथ 32GB या उससे ज्यादा स्टोरेज मिलता है। यानी इनमें आप प्ले स्टोर से कई ऐप्स भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। आप चाहें तो हॉटस्टार (Hotstar App) भी इस पर इन्स्टॉल कर सकते हैं। ऐप पर लॉगिन करके भी मैच का मजा लिया जा सकता है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कुल 9 लीग मैच होने हैं। ऐसे में आप ट्रैवल करते हैं तब इन इन्फोटनेमेंट सिस्टम पर फैमिली या दोस्तों के साथ मैच का मजा ले सकते हैं। इनकी कीमतें 5 हजार रुपए से शुरू हो जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।