Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan X-Trail Spied Testing Again Undisguised Launch Next Year

निसान इस SUV की कर रही तगड़ी टेस्टिंग, पीछे की तरफ से कैमरे में हुई कैद; फॉर्च्यूनर का बिगाड़ सकती है खेल!

भारतीय बाजार में निसान (Nissan) अभी मैग्नाइट की दम पर कारोबार कर रही है, लेकिन कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में 3 नए मॉडल शामिल करने वाली है। इनमें X-Trail, Qashqai और Juke शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Dec 2023 02:45 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार में निसान (Nissan) अभी मैग्नाइट की दम पर कारोबार कर रही है, लेकिन कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में 3 नए मॉडल शामिल करने वाली है। इनमें X-Trail, Qashqai और Juke शामिल हैं। ये सभी SUVs हैं। इनमें से X-ट्रेल की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। टेस्टिंग के दौरान के फोटोज अब सामने आने लगे हैं। उम्मीद है कि इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर, इसुजु MU-X, स्कोडा कोडियाक जैसे मॉडल को टक्कर देगी।

निसान X-ट्रेल फुलसाइज SUV है। इसे रेनो-निसान-मित्सुबिशी के जॉइंट CMF-C क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4680mm, चौड़ाई 2065mm और ऊंचाई 1725mm होगी। इसका व्हीलबेस 2750mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm होगा। इसके ग्लोबल वैरिएंट में 5 और 7-सीटों के दो सीटिंग कंफीग्रेशन मिलते हैं।

इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 2WD सिस्टम मिलता है और यह 163PS/ 300 Nm का आउटपुट देता है। यह कार 9.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।

X-ट्रेल SUV में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, LED हेडलैंप, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा सहित कई फीचर्स भी मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें