new maruti swift to creta n-line is going to be launched in the next few months पैसा रखे रहिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी में ये 5 नई कार; लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़new maruti swift to creta n-line is going to be launched in the next few months

पैसा रखे रहिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी में ये 5 नई कार; लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट

भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर पॉपुलर हुंडई इंडिया (Hyundai India) तक अगले कुछ महीनों के अंदर 5 नई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on
पैसा रखे रहिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी में ये 5 नई कार; लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगले कुछ महीनो में कई कंपनियां अपनी नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग कारों में पॉपुलर हैचबैक, एसयूवी और सेडान भी शामिल हैं। इस लिस्ट में एक और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक हुंडई क्रेटा का एन–लाइन वेरिएंट भी है। वहीं, दूसरी भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट का नया वर्जन लॉन्च करने को तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं अपकमिंग लॉन्च होने वाले नए कारों के फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Hyundai Creta N Line
हुंडई में हाल में ही भारत में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। अब कंपनी हुंडई क्रेटा के मार्केट को और मजबूत करने के लिए जल्द ही इसका नया एन लाइन (N Line) वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले हुंडई ने i20 प्रीमियम हैचबैक और वेन्यू सब–4 मीटर एसयूवी को एन-लाइन वेरिएंट में उतारा है। बता दें कि कार के फ्रंट और रियर को भी अपडेट किया गया है।

New-Gen Swift
देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। नई स्विफ्ट में न्यू Z सीरीज 1.2 लीटर 3–सिलेंडर इंजन के साथ हाईयर फ्यूल एफिशिएंसी वाला इंजन मिल सकता है। इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जाएगा जो 83bhp की अधिकतम पावर और 108Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। 

Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा जल्द अपनी मोस्ट-अवेटेड कार XUV300 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग कार में ग्राहकों को री-डिजाइन किए गए ड्रॉप-डाउन एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ अपडेटेड बम्पर और हेडलैम्प असेंबली भी मिलेगी। वहीं, कार के इंटीरियर में 10.25-इंच स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड सीटें, रियर एसी वेंट और नया लुक वाला डैशबोर्ड दिया जा सकता है।

Tata Tiago & Tigor CNG AMT
टाटा मोटर्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारत की पहली सीएनजी से चलने वाली कार पेश करने के लिए तैयार है। टियागो और टिगोर सीएनजी में एएमटी विकल्प में उपलब्ध होगा जिसकी डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग पहले से ही चल रही है। टियागो iCNG AMT XTA, XZA+ और XZA NRG ट्रिम्स में उपलब्ध होगा, जबकि Tigor iCNG AMT XZA और XZA+ वेरिएंट में आएगा।

2024 Skoda Octavia Global Debut
प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली स्कोडा 2024 ऑक्टेविया को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग अपडेटेड स्कोडा ऑक्टेविया में ग्राहकों को मौजूदा इंजन विकल्प ही मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अपकमिंग कार के एक्सटीरियर और एक्सटीरियर में बड़ा अपडेट मिल सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।