8 अफॉर्डेबल ऑटोमैटिक SUV और क्रॉसओवर, कीमत सिर्फ 6.50 लाख से शुरू; लिस्ट में पंच और एक्सट भी शामिल
इन दिनों भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने 10 लाख ऑटोमैटिक कारों को बेचकर नया माइलस्टोन तैयार किया है।

इन दिनों भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने 10 लाख ऑटोमैटिक कारों को बेचकर नया माइलस्टोन तैयार किया है। कंपनी ने जिन ऑटोमैटिक कारों की 10 लाख से ज्यादा यूनिट सेल की हैं उसमें ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT), स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) और इलेक्ट्रॉनिक-कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (e-CVT) के 16 मॉडल शामिल हैं।
ऑटोमैटिक कारों को ड्राइव करना आसान होता है। साथ ही, लंबे सफर के दौरान भी इनसे थकान नहीं होती। ये ड्राइविंग के दौरान बंद नहीं होतीं। साथ ही, इनका माइलेज मैनुअल वैरिएंट की तुलना में बेहतर होता है। भारतीय बाजार में सस्ती ऑटोमैटिक SUV और क्रॉसओवर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में हम यहां पर आपको 8 ऐसे ही मॉडल के बारे में बता रहे हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 10 लाख रुपए से कम हैं। इतनी ही नहीं, इनकी शुरुआत 6.50 लाख से हो जाती है।








लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।