maruti suzuki brezza becomes best selling suv in 2023 by defeating nexon and creta देखते रह गए नेक्सन और क्रेटा! इस SUV ने मार ली बाजी, ग्राहकों ने ताबड़तोड़ खरीद बिक्री में बनाया टॉप, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza becomes best selling suv in 2023 by defeating nexon and creta

देखते रह गए नेक्सन और क्रेटा! इस SUV ने मार ली बाजी, ग्राहकों ने ताबड़तोड़ खरीद बिक्री में बनाया टॉप

भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली मारुति सुजुकी ने पिछले साल जमकर बिक्री की। मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) एसयूवी सेगमेंट में नेक्सन और क्रेटा को पछाड़कर बिक्री में टॉप पर पहुंच गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
देखते रह गए नेक्सन और क्रेटा! इस SUV ने मार ली बाजी, ग्राहकों ने ताबड़तोड़ खरीद बिक्री में बनाया टॉप

भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री ने साल 2023 में तहलका मचा दिया। मारुति सुजुकी ने 2023 में कुल 20,602,19 यूनिट्स कार की बिक्री की। कंपनी की कार बिक्री में बड़ा योगदान मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) का भी रहा। साल 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने SUV सेगमेंट में टाटा नेक्सन, टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा स्कार्पियो को पछाड़कर सबसे अधिक बिक्री करने वाली गाड़ी बन गई। पिछले साल मारुति सुजुकी ब्रेजा की ने कुल 1,70, 600 यूनिट्स SUV की बिक्री की। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

ग्राहकों को कार में मिलता है CNG ऑप्शन
मारुति सुजुकी ब्रेजा की (एक्स–शोरूम) कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है। हालांकि, कंपनी में पहले ही जनवरी 2024 से अपने सभी पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। मारुति सुजुकी ब्रेजा K 15 C 1.5 L इलेक्ट्रॉन गैसोलीन इंजन से लैस है जिसमें 5–स्पीड MT और 6–स्पीड AT ऑप्शन का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, ग्राहकों को मारुति की ब्रेजा में 5–स्पीड MT के साथ CNG वर्जन भी मिलता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा की भारत में डिमांड लगातार बढ़ रही है।

कार सेगमेंट में बिक्री का बादशाह बनी स्विफ्ट
दूसरी ओर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट ने साल 2023 की कार बिक्री में वैगनआर और बलेनो को पछाड़कर नंबर–1 स्थान हासिल किया। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने पिछले साल कुल 2,035,00 यूनिट्स कार की बिक्री की। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की (एक्स–शोरूम) कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के इस परफॉर्मेंस पर मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि, “कंपनी साल 2024 में नए प्रोडक्ट की शुरुआत करने के साथ कार में बड़े अपग्रेड करना जारी रखेगी।” 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।