Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Invicto Interior Spotted For The First Time

डीलर यार्ड से इनविक्टो के फोटो लीक, पहली बार मारुति इतना लग्जरी इंटीरियर दे रही; 10-इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट मिलेगा

मारुति की ऑल न्यू प्रीमिमय MPV इनविक्टो डीलर्स के पास पहुंच चुकी है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो इसे नेक्सा डीलरशिप पर जाकर देख सकते हैं। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 10:19 AM
share Share

मारुति की ऑल न्यू प्रीमिमय MPV इनविक्टो डीलर्स के पास पहुंच चुकी है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो इसे नेक्सा डीलरशिप पर जाकर देख सकते हैं। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे 25 हजार का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस MPV को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डीलर यार्ड से पहले जहां इसके एक्सटीरियर की फोटो सामने आई थीं। तो अब इसके इंटीरियर के फोटोज भी लीक हो गए हैं। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसकी इन दो फोटोज को जरूर देख लेना चाहिए।

कंपनी की नई फ्लैगशिप कार बनेगी इनविक्टो
इनविक्टो कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल भी होगा। इसमें लग्जरी इंटीरियर के साथ कई नए एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे। इनमें 10 फीचर्स ऐसे शामिल हैं जो मारुति अपनी कार में पहली बार देने वाली है। ये इस MPV की USP भी होंगे। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से होगा। इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। फिलहाल इनविक्टो में कौन से 10 फीचर्स नए मिलने वाले हैं, उनके बारे में जानते हैं।

मारुति इनविक्टो के 10 नए फीचर्स

1. ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) इसमें लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल है।
2. ऑटोमैन सीट्स (Ottoman seats)
3. 9 स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
4. डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
5. पावर्ड ड्राइवर सीट मेमोरी के साथ
6. 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
7. फ्रंट पार्किंग सेंसर
8. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
9. 18-इंच एलॉय व्हील
10. पावर्ड टेलगेट

मारुति इनविक्टो इंजन पावरट्रेन
इनविक्टो में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। ये दो कॉन्फिगरेशन हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड में आएगा। नॉन-हाइब्रिड इंजन 171bhp की पावर और 205nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ जाएगा। इंजन का हाइब्रिड वैरिएंट 183bhp की पावर जनरेन करेगा और इसे eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

मारुति इनविक्टो की कीमत
इनविक्टो मारुति सुजुकी के लिए नया प्रमुख मॉडल होगा। यह लाइन-अप में ग्रैंड विटारा के ऊपर बैठेगी, जो खुद टोयोटा के साथ सह-विकसित है और अर्बन क्रूजर हैडर का एक रीबैज वैरिएंट है। इनविक्टो की कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि, Toyota Innova Hycross की कीमत 18.55 लाख रुपए से शुरू होकर 29.99 लाख रुपए तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इनविक्टो की कीमत भी करीब 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

मारुति इनविक्टो की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस

1. मारुति इनविक्टो की बुकिंग के लिए आपको मारुति नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट www.nexaexperience.com पर जाना होगा। या फिर आप डायरेक्टर www.nexaexperience.com/e-booking पर जाकर बुकिंग पेज पर पहुंच सकते हैं।

2. यहां पर आपको E-BOOK का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करें। आपके सामने इनविक्टो की बुकिंग से जुड़ा नया पेज ओपन हो जाएगा।

3. अब E-Booking के पेज पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे। STEP-1 में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद एक OTP आपके फोन पर आएगा। उसे भी डालें।

4. अब आपको कार बुकिंग मॉडल को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद इनविक्टो को वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करना होगा। हालांकि, इसमें सिर्फ सिंगल वैरिएंट और सिंगल कलर का ऑप्शन ही मिलेगा।

5. अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डीलर को सिलेक्ट करना होगा। नीचे की तरफ एक डिस्क्लेमर दिया होगा, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ें। यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे।

6. अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा। आपको पेमेंट के लिए सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे। आपको 25,000 रुपए का अमाउंट देना होगा। बुकिंग कन्फर्म होने के बाद आपके फोन और ईमेल पर बुकिंग की डिटेल आ जाएगी।

7. आप मारुति इनविक्टो की बुकिंग ऑफलाइन भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाना होगा। यहां 25,000 रुपए देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

फोटो सौजन्य: MotorBeam

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें