Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx crash tests under process headed for BNCAP test soon

जनवरी में आएगी फ्रोंक्स की BNCAP रिपोर्ट, 5-स्टार सेफ्टी मिलने की उम्मीद; इसे हर महीने 11000 लोग खरीद रहे

मारुति ने हाल ही में अपनी मोस्ट पॉपुलर माइक्रो SUV फ्रोंक्स के क्रैश टेस्ट का वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कंपनी ने इसके अलग-अलग क्रैश टेस्ट को दिखाया। वीडियो में कार की सेफ्टी का पता चलता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 03:26 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी मोस्ट पॉपुलर माइक्रो SUV फ्रोंक्स के क्रैश टेस्ट का वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कंपनी ने इसके अलग-अलग क्रैश टेस्ट को दिखाया। वीडियो में कार की सेफ्टी का पता चलता है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि BNCAP भी जल्द फ्रोंक्स की सेफ्टी का वीडियो जारी करेगी। उम्मीद है कि अगले महीने के आखिर तक इसका रिजल्ट आने की संभावना है। उम्मीद है कि इसे भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। बता दें कि BNCAP टेस्ट में टाटा की दो SUV सफारी और हैरियर को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

मारुति फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

फ्रोंक्स की हर महीने 110000 यूनिट बिक रहीं
माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और मारुति फ्रोंक्स ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। इन तीनों SUVs में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, सेगमेंट में टाटा पंच का एक-तरफा दबदबा है। पिछले 6 महीने के दौरान पंच की हर महीने 13 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। दूसरी तरफ, फ्रोंक्स के लिए ये आंकड़ा 11 हजार से ज्यादा का रहा। जबकि, एक्सटर के लिए ये नंबर्स 6,500 यूनिट से ज्यादा का है। खास बात ये है कि पंच और एक्सटर की शुरुआती कीमतें एक जैसी हैं। जबकि, फ्रोंक्स इनकी तुलना में महंगी है। पिछले 6 महीने में फ्रोंक्स को औसतन हर महीने 11 हजार लोगों ने खरीदा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख