Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti FRONX clocks fastest 1 lakh sales in the passenger vehicle category

इस कार ने बदली मारुति की किस्मत, 10 महीने में ही 1 लाख लोगों ने खरीद ली; इसके बाद भी डिमांड नहीं थम रही

जनवरी 2023 में लॉन्च हुई माइक्रो SUV फ्रोंक्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेज 1 लाख यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बना दिया है। इस शानदार मुकाम को फ्रोंक्स ने महज 10 महीने में ही हासिल किया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 03:24 AM
share Share

जहां भी कारों के रिकॉर्ड या माइलस्टोन की बात आती है, तो वहां मारुति सुजुकी का जिक्र जरूर होता है। अब एक बार देश की इस सबसे बड़ी कार कंपनी के एक मॉडल ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, जनवरी 2023 में लॉन्च हुई माइक्रो SUV फ्रोंक्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेज 1 लाख यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बना दिया है। इस शानदार मुकाम को फ्रोंक्स ने महज 10 महीने में ही हासिल कर लिया। यानी हर महीने इसे 10 हजार ग्राहक खरीद रहे हैं। बता दें कि फ्रोंक्स को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के साथ लॉन्च किया था। इससे पहले मारुति विटारा ने 1 लाख यूनिट का मुकाम 12 महीने में हासिल किया था।

फ्रोंक्स की इस शानदार उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केट एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए फ्रोंक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था। ये आकर्षक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ शानदार डिजाइन का मिक्सचर है। फ्रोंक्स ने मारुति सुजुकी की SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी को CY 2022 में 10.4% से दोगुना करके CY 2023 में 19.7% करने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है। फ्रोंक्स के ऑटोमैटिक वैरिएंट ने सेल्स 24% है। फ्रोंक्स का मुकाबला टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है।

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

मारुति फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख