Maruti Brezza sales cross 10 lakh units milestone क्रेटा और सेल्टोस अपना गुणगान करती रहीं, इधर मारूति की इस SUV को 10 लाख लोगों ने खरीद डाला, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Brezza sales cross 10 lakh units milestone

क्रेटा और सेल्टोस अपना गुणगान करती रहीं, इधर मारूति की इस SUV को 10 लाख लोगों ने खरीद डाला

मारुति की पहली SUV ब्रेजा है। कंपनी ने इसे मार्च 2016 में लॉन्च किया था। तब से लेकर दिसंबर 2023 तक इस SUV की 10 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में इसे 7 साल और 8 महीने लगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 09:11 AM
share Share
Follow Us on
क्रेटा और सेल्टोस अपना गुणगान करती रहीं, इधर मारूति की इस SUV को 10 लाख लोगों ने खरीद डाला

मारुति की पहली SUV ब्रेजा है। कंपनी ने इसे मार्च 2016 में लॉन्च किया था। तब से लेकर दिसंबर 2023 तक इस SUV की 10 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इस तरह 1 मिलियन यूनिट बिकने वाली ये कंपनी की पहली SUV भी बन गई है। इस चमत्कारी रिकॉर्ड तक पहुंचने में इसे 7 साल और 8 महीने लगे। हालांकि, इसे विटारा ब्रेजा के नाम से लॉन्च किया गया था। बाद में कंपनी ने ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को अलग-अलग कर दिया। विटारा का नया मॉडल आने के बाद इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा हुआ है। इसकी आखिरी 1 लाख यूनिट महज 8 महीने में बिक गईं।

मार्च 2016 में लॉन्च से लेकर नवंबर 2023 के अंत तक ब्रेजा की 996,608 यूनिट बिकीं। ये एक मिलियन मार्क से सिर्फ 3,392 यूनिट कम है। जिसे दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में पार कर लिया गया। इस साल ही इस अवधि में अनुमान है कि अप्रैल से नवंबर के बीच ब्रेजा की 1,11,371 यूनिट बिकीं। इसकी औसत मंथली सेल्स 13,921 यूनिट या प्रति सप्ताह 3,480 या हर दिन 497 यूनिट रहा। यदि कॉम्पैक्ट SUV फाइनेंशियल ईयर 2024 के बचे हुए 4 महीनों में समान बिक्री को बनाए रखती है, तो ब्रेजा अनुमानित 1,67,055 यूनिट को पार कर सकती है।

फाइनेंशियल ईयर 2019 में 1,57,880 यूनिट के बाद एक फाइनेंशियल ईयर में इस मॉडल के लिए यह हाईएस्ट है। इस साल मार्च में CNG वैरिएंट के आने से इसकी सेल्स में तेजी देखने को मिली है। इससे पहले, ब्रेजा ने अपनी कॉम्पटीटर टाटा नेक्सन से पिछड़ना शुरू कर दिया था, जो फाइनेंशियल ईयर 2022 और फाइनेंशियल ईयर 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही। खास बात ये है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले 8 महीनों में ब्रेजा की बिक्री इसे वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी बनाती है। वो टाटा नेक्सन से 593 यूनिट आगे है।

ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।