Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv300 becomes cheaper by rs 1-82 lakh see the new price of the suv

खुशखबरी: महिंद्रा ने इस छोटी SUV पर किया बड़े छूट का ऐलान; एक झटके में ₹1.82 लाख रुपये सस्ती हो गई कार

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर बंपर छूट का ऐलान किया है। इस डिस्काउंट के बाद यह एसयूवी एक झटके में 1.82 लाख रुपये सस्ती हो गई है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 11:32 AM
share Share

नई कार खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर बंपर छूट दे रही है। बता दें कि कंपनी जल्द ही XUV300 का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसलिए नए लॉन्च से पहले डीलर पुराने स्टॉक को खाली करने के लए भारी छूट दे रहे हैं। यह डिस्काउंट कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के जरिए मिल रहा है। बता दें कि महिंद्रा XUV300 बेस मॉडल की (एक्स–शोरूम) कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 14.76 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं इस छूट के बारे में विस्तार से।

यहां मिल रहा 1.82 लाख रुपये की छूट
बता दें कि एसयूवी के टॉप-स्पेक W8 पर कंपनी 1.82 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, इस कार के 2024 मॉडल पर भी 1.57 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। दूसरी ओर XUV300 TGDi 2023 मॉडल पर 1.75 लाख रुपये और पेट्रोल W8 (O) ट्रिम्स 1.73 लाख रुपये तक की छूट मिलती है, जबकि उनके MY24 समकक्षों को क्रमशः 1.50 लाख रुपये और 1.48 लाख रुपये का लाभ मिलता है। बता दें कि महिंद्रा XUV300 का मार्केट में मुकाबला किया सोनेट और टाटा नेक्सन से होता है।

मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से लैस है कार
दूसरी ओर महिंद्रा XUV300 W6 ट्रिम्स पर 94,000 रुपये से 1.33 लाख रुपये के बीच छूट मिल रहा है। जबकि W4 और W2 वेरिएंट पर क्रमशः 51,935 से 73,000 रुपये और 45,000 रुपये का लाभ मिलता है। बता दें कि XUV300 वर्तमान में 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 117hp, 1.5-लीटर डीजल और 131hp, 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ उपलब्ध है। ग्राहकों को इस कार में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें