India made Nissan Magnite AMT launched in South Africa check details here अब इस देश में अपना जलवा बिखेरेगी भारत में बनी ₹6.49 लाख की ये कार, 19kmpl से ज्यादा है इसका माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़India made Nissan Magnite AMT launched in South Africa check details here

अब इस देश में अपना जलवा बिखेरेगी भारत में बनी ₹6.49 लाख की ये कार, 19kmpl से ज्यादा है इसका माइलेज

दक्षिण अफ्रीका में भारत निर्मित निसान मैग्नाइट AMT लॉन्च हो चुकी है। 19kmpl से ज्यादा का माइलेज देने वाली ये कार अब भारत के बाहर भी अपना जलवा बिखेरेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 07:47 PM
share Share
Follow Us on
अब इस देश में अपना जलवा बिखेरेगी भारत में बनी ₹6.49 लाख की ये कार, 19kmpl से ज्यादा है इसका माइलेज

निसान इंडिया ने पिछले महीने देश में मैग्नाइट का AMT वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसको 6,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब, ऑटोमेकर ने इस मॉडल को दक्षिण अफ्रीका में R234,900 की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। AMT वैरिएंट की कीमत मैनुअल वैरिएंट की तुलना में R16,000 ज्यादा है। इसे तीन वैरिएंट्स, विसिया, एसेंटा और टॉप-स्पेक एसेंटा प्लस में पेश किया गया है। यह सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है।

फीचर्स क्या मिलेंगे?

फीचर्स की बात करें तो इसके बेस विसिया ट्रिम में 16-इंच स्टील रिम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है। दूसरी ओर एसेंटा वैरिएंट 16 इंच के अलॉय व्हील, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन से लैस है। इसके अलावा टॉप-स्पेक एसेंटा प्लस वैरिएंट में एलईडी हेडलैंप, TPMS और इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल मिलता है।

इंजन पावरट्रेन

मैग्नाइट AMT के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। ये कार 19.7kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।