hyundai creta and venue together sold around 3 lakh suv in the year 2023 हुंडई की इस जोड़ी ने किया बड़े–बड़ों के नाक में दम! करीब 3 लाख ग्राहकों ने खरीदी ये SUV; बोलेरो–स्कॉर्पियो भी रह गई पीछे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta and venue together sold around 3 lakh suv in the year 2023

हुंडई की इस जोड़ी ने किया बड़े–बड़ों के नाक में दम! करीब 3 लाख ग्राहकों ने खरीदी ये SUV; बोलेरो–स्कॉर्पियो भी रह गई पीछे

हुंडई क्रेटा और वेन्यू ने मिलकर साल 2023 में करीब 3 लाख कार की बिक्री की। कंपनी ने हाल में ही भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) वर्जन लॉन्च किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on
हुंडई की इस जोड़ी ने किया बड़े–बड़ों के नाक में दम! करीब 3 लाख ग्राहकों ने खरीदी ये SUV; बोलेरो–स्कॉर्पियो भी रह गई पीछे

पिछले साल यानी साल 2023 की कार बिक्री में हुंडई की दो एसयूवी ने तहलका मचा दिया। दरअसल, पिछले साल हुई SUV सेगमेंट की बिक्री में हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू ने मिलकर 2,86,589 यूनिट कार बेच दी। एक ओर हुंडई क्रेटा कुल 1,57,311 यूनिट एसयूवी बेचकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। जबकि कुल 1,29,278 यूनिट एसयूवी बेचकर हुंडई वेन्यू इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग भी 25,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं पिछले साल हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री के बारे में विस्तार से।

मारुति ब्रेजा ने किया पहले नंबर पर कब्जा
बता दें कि पिछले साल हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) 1,70,588 यूनिट की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने पिछले साल कुल 1,70,311 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने पिछले साल कुल 1,50,182 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि हाल में ही टाटा ने पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च किया है। टाटा पंच EV की बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हो चुकी है।

ग्रैंड विटारा ने सालभर में बेच दी 1 लाख से अधिक कार 
दूसरी ओर पिछले साल हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में छठे नंबर पर महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग स्कॉर्पियो/N रही। स्कार्पियो ने पिछले साल कुल 1,21,420 यूनिट की बिक्री की। वहीं, सातवें नंबर पर इस लिस्ट में मारुति की पॉपुलर ग्रैंड विटारा रही। ग्रैंड विटारा ने पिछले साल कुल 1,13,387 यूनिट बिक्री की। जबकि महिंद्रा बोलेरो कुल 1,08,319 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रही। इसके अलावा, 1,04,891 यूनिट बिक्री के साथ 9वें नंबर पर किया सेल्टोस और 94,393 यूनिट बिक्री के साथ मारुति फ्रोंक्स दसवें नंबर पर रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।