कार में 3 नहीं बल्कि 4 पैडल होते हैं, लेकिन इसके बारे में लोग नहीं जानते; यहां समझें चौथे पैडल का काम
कार ड्राइविंग सीखने के लिए इन दिनों कई तरह के ऑप्शन हैं। एक तरफ जहां कई ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं। तो दूसरी तरफ, कई कंपनियां ऑटोमैटिक कार मशीन की मदद से ड्राइविंग सिखा रही हैं।
कार ड्राइविंग सीखने के लिए इन दिनों कई तरह के ऑप्शन हैं। एक तरफ जहां कई ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं। तो दूसरी तरफ, कई कंपनियां ऑटोमैटिक कार मशीन की मदद से ड्राइविंग सिखा रही हैं। वहीं, कई लोग को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से कार ड्राइविंग सीख लेते हैं। ऐसे में आप भी कार ड्राइविंग सीखना चाह रहे हैं तब इस काम को आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, ड्राइविंग सीखने से पहले उससे जुड़ी बेसिक बातें पता होना चाहिए। आसान शब्दों में कहा जाए तो कार ड्राइविंग की भी एक ABCD होती है। जिसे समझ लिया तो ड्राइविंग का काम आसान हो जाता है।
कार ड्राइविंग की ABCD समझिए
कार ड्राइविंग सीखने के लिए वैसे तो छोटी-छोटी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, लेकिन सबसे जरूरी है इसकी एक्सीलेटर, क्लच और ब्रेक का ध्यान रखना। यहां पर A का मतलब एक्सीलेरेटर पैडल, B का मतलब ब्रेक पैडल और C का मतलब क्लच पैडल होता है। कई लोग इन तीनों चीजों के बारे में जानते हैं। वहीं, D का मतलब डेड पैडल होता है। इन सभी पैडल का काम अलग-अलग होता है। कार सीखने वाले या कार सीख चुके ज्यादातर लोग A, B और C के बारे जानते हैं, जबकि D के बारे में कम ही लोग ही जानते हैं।
ये भी पढ़ें- 93 सेकेंड में स्टेपनी को निकालकर फिर से फिक्स कर देंगे, सामने आया अल्ट्रोज CNG का वीडियो
A, B और C का काम समझिए
A का मतलब एक्सीलेरेटर पैडल से है। यानी कार की स्पीड बढ़ानी या घटानी है तब इसे दबाा जाता है। B का मतलब ब्रेक पैडल होता है। इसका इस्तेमाल कार को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। C का मतलब क्लच पैडल होता है। कार के गियर बदलने के लिए क्लच का इस्तेमाल किया जाता है। इन तीनों के तालमेल से ही कार ड्राइविंग की जाती है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 दिन में 1000 घरों तक पहुंच गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया मेगा डिलीवरी प्रोग्राम
D यानी डेड पैडल का काम
डेड पैडल कार के पैसेंजर फ्लोरबोर्ड एरिया में सभी अलग-अलग पैडल के बाईं ओर एक सिंगल लेयर होता है। जैसा कि इसके नाम से साफ है कि यह एक डेड यानी की बिना किसी काम का पैडल है। हालांकि, इसका एक बड़ा काम है। आप अपने बाएं पैर को आराम देने के लिए इस पर रख सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान बाएं पैर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है। बाएं पैर का इस्तेमाल क्लच दबाने और रिलीज करने के लिए किया जाता है। ऐसे में जब-जब क्लच दबाना या रिलीज करना होता है, तब-तब ही बाएं पैर का इस्तेमाल होता है। यह तब किया जाता है जब गियर शिफ्ट करने होते हैं। ज्यादातर समय आपका बाएं पैर खाली रहता है। ऐसे में इसे आराम देने के लिए बहुत सी कारों में डेड पेडल बना दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।