Brezza and Grand Vitara SUV sales boost Maruti Suzuki profit in Q3 check details here मारुति की बल्ले-बल्ले! आंख बंद कर कंपनी की इन कारों पर टूटे लोग, ताबड़तोड़ बिक्री से Q3 में हुई बंपर कमाई, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Brezza and Grand Vitara SUV sales boost Maruti Suzuki profit in Q3 check details here

मारुति की बल्ले-बल्ले! आंख बंद कर कंपनी की इन कारों पर टूटे लोग, ताबड़तोड़ बिक्री से Q3 में हुई बंपर कमाई

मारुति सुजुकी ने इस फाइनेंशियल इयर की तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। इसके मुताबिक कंपनी ने बंपर कमाई है। लोगों ने आंख बंद कर मारुति सुजुकी की SUVs को खरीदा है, जिसके चलते कंपनी को मुनाफा हुआ है।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की बल्ले-बल्ले! आंख बंद कर कंपनी की इन कारों पर टूटे लोग, ताबड़तोड़ बिक्री से Q3 में हुई बंपर कमाई

बिक्री के हिसाब से देश की टॉप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने फाइनेंशियल इयर की तीसरी तिमाही में मुनाफे में उछाल दर्ज किया है। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी ने अपने स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (Sport Utility Vehicles- SUV) की स्ट्रॉन्ग डिमांड देखी है, जिसके चलते कंपनी ने तीसरी तिमाही के मुनाफे में उम्मीद से कहीं ज्यादा उछाल दर्ज किया है। मारुति सुजुकी ने कहा कि एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी को प्रॉफिट हुआ है।

Q3 में 7.6% बढ़ी कुल बिक्री मात्रा

भारतीय उपभोक्ता आमतौर पर त्योहारी सीजन के दौरान बड़ी खरीदारी करते हैं, जो तीसरी तिमाही तक बड़े पैमाने पर चलती है। ग्रैंड विटारा और ब्रेजा जैसी अधिक महंगी एसयूवी की बिक्री में वृद्धि से मारुति की कुल बिक्री मात्रा Q3 में 7.6% बढ़कर लगभग 501,000 यूनिट हो गई।

टैक्स के बाद 31 दिसंबर तक कंपनी का तीन महीनों के लिए लाभ 33% बढ़कर 31.3 बिलियन रुपये ($377 मिलियन) हो गया। विश्लेषकों को एलएसईजी (LSEG) डेटा के अनुसार औसतन 29.25 अरब रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी। फिर भी दिसंबर 2021 तिमाही में लाभ में गिरावट दर्ज करने के बाद से यह कार निर्माता की सबसे धीमी लाभ वृद्धि है, जो आंशिक रूप से छोटी कारों की बिक्री में गिरावट के कारण है, जिसमें बलेनो जैसी हैचबैक भी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक निर्माता का बिक्री से राजस्व 14.4% बढ़कर 318.6 बिलियन रुपये हो गया। विश्लेषकों के अनुसार, ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और परिशोधन (EBITDA) से पहले कमाई पर इसका मार्जिन पिछले साल के 9.8% से बढ़कर 11.7% हो गया, लेकिन सितंबर तिमाही में 12.9% से कम हो गया। कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री में महंगे और मार्जिन बढ़ाने वाले यूटिलिटी व्हीकल, ज्यादातर एसयूवी का योगदान पिछले साल के लगभग 24% से बढ़कर दिसंबर तिमाही में लगभग 39% हो गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।