Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai Grand i10 Nios CSD Price Vs Showroom Price Comparison

हुंडई ने इस कार को यहां किया GST फ्री, टैक्स का नहीं लगेगा 1 भी रुपया; आपके 1.33 लाख रुपए बच जाएंगे

हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक 2024 ग्रैंड i10 निओस GST फ्री मिल रही है। हुंडई की इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कार को देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 09:23 AM
share Share

हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक 2024 ग्रैंड i10 निओस GST फ्री मिल रही है। हुंडई की इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवान के लिए उपलब्ध करा दी है। इन जवानों से इस कार की कीमत पर GST का एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। इस वजह से इस कार पर 1.33 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। इसे पेट्रोल और CNG दोनों ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। CSD से इस कार के पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल के मिलाकर कुल 10 वैरिएंट खरीद पाएंगे।

ग्रैंड i10 निओस के बेस वैरिएंट की Era की शोरूम पर कीमत 592,300 रुपए है, जबकि CSD पर इसकी कीमत 503,733 रुपए है। यानी ये 88,567 रुपए सस्ती है। वहीं, इसके Sportz वैरिएंट की शोरूम कीमत 823,000 रुपए है, जबकि CSD पर इसकी कीमत 690,318 रुपए है। यानी ये 132,682 रुपए सस्ती है। चलिए पहले सभी वैरिएंट की CSD कीमतें देखते हैं।

हुंडई i10 निओस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।

i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है।

i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें