Hindi Newsऑटो न्यूज़Steelbird Helmets Introducing Breeze ON Starting Price Rs 2199

स्टीलबर्ड का नया स्टाइलिश हेलमेट लॉन्च, वेंटिलेशन के लिए चारों तरफ लगा दिए छोटे-छोटे वेंट्स; कीमत रखी बहुत कम

  • देश और दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड (Steelbird) ने हेलमेट की नई सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने इस सीरीज को ब्रीज ऑन (Breeze ON) नाम दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को स्टाइलिश बनाने के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 09:50 AM
share Share

देश और दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड (Steelbird) ने हेलमेट की नई सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने इस सीरीज को ब्रीज ऑन (Breeze ON) नाम दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को स्टाइलिश बनाने के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। कंपनी का दावा है कि ये हेलमेट दुनियाभर के राइडर्स के लिए सेफ्टी और कम्फर्ट दोनों में नए स्टैंडर्ड सेट करेगा। ब्रीज ऑन का हाई कैपेसिटी वाले थर्मोप्लास्टिक की शैल से तैयार किया गया है। इसे BIS सर्टिफाइट (IS 4151:2015) रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती कीमत 2199 रुपए है। वहीं, इसे 15 से भी ज्यादा कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़े:रॉयल एनफील्ड की लिस्ट में इसी साल जुड़ेंगे ये नए मॉडल! बस बजट रखना तैयार

ब्रीज ऑन हेलमेट में कंपनी ने वेंटिलेशन का बहुत ध्यान रखा है। खासकर गर्मी के दिनों में इस हेलमेट को पहनने से सिर में पसीना नहीं आएगी। इसके लिए कंपनी ने इस हेलमेट का डायनामिक का भी ध्यान रखा है। इसमें चारों तरफ छोटे-छोटे वेंट्स दिए हैं, जो हेलमेट के अंदर माइक्रो-जलवायु बनाते और तापमान को कंट्रोल करते हैं। इस हेलमेट में काफी कम्फर्टेबल वाला कुशन दिया है। ये काफी सॉफ्ट लाइक्रा कपड़े से बनाए गए हैं। इससे हेलमेट मजबूत हो जाता है, लेकिन उसका वजन काफी कम रहता है। इस कपड़े को मजबूत ग्रिप के साथ फिक्स किया गया है।

ये भी पढ़े:बजाज ने इनवर्टेड फोर्क के साथ चुपके से उतार दी नई पल्सर, बस इतने रुपए रखी कीमत

ब्रीज ऑन माइक्रोमीट्रिक बकल, इनर सन शील्ड, इंडस्ट्री लीडिंग वाइजर रैचेट मेकेनिज्म के साथ लैस है। इसे कंडीशन के हिसाब से पूरी तरह बदल सकते हैं। इसे 580mm से 620mm तक के साइज में खरीद सकते हैं। इसमें कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। स्टीलबर्ड ने कीमत को देखते हुए इस हेलमेट में काफी कुछ दिया है। इसका बेस्ट पार्ट हल्का होने के साथ मजबूत होना भी है। इसका ग्लॉसी जैज ब्लू विद व्हाइट कलर सबसे कूल नजर आता है। ये आपकी राइडिंग को सेफ के साथ स्टाइलिश भी बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें