Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Royal Enfield Classic 350 Facelift Incoming LED Headlight

रॉयल एनफील्ड की लिस्ट में इसी साल जुड़ेंगे ये नए मॉडल! डिजाइन-फीचर्स सभी पर पड़ेंगे भारी; बस बजट रखना तैयार

  • रॉयल एनफील्ड इस फाइनेंशियल ईयर में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी पॉपुलर क्लासिक 350 मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 12:24 PM
share Share

रॉयल एनफील्ड इस फाइनेंशियल ईयर में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी पॉपुलर क्लासिक 350 मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी अपने J प्लेटफॉर्म को बड़ा अपडेट देने वाली है। रॉयल एनफील्ड मौजूदा फाइनेंशियल ईयर खत्म होने पहले 5 नए मॉडल लॉन्च करेगी। इसमें गोवा क्लासिक 350, स्क्रैम 440, गुरिल्ला 450, इंटरसेप्टर बियर 650 और क्लासिक 650 शामिल हैं।

कंपनी पोर्टफोलियो को 50% तक बढ़ाएगी
इस साल रिवाइज्ड क्लासिक 350 में भी एक बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा। दरअसल, कंपनी ने UCE मोटर को J प्लेटफॉर्म इंजन में चेंजेस किया है। ये अपडेट दूसरे 350cc मॉडल जैसे बुलेट, हंटर और मेटियोर में भी मिलेगा। इससे आने वाले सालों में कंपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लगभग 50% तक बढ़ाएगी। सूत्रों का कहना है कि कंपनी अलग-अलग फॉर्म फैक्टर और डिजाइन बनाने के लिए कई प्रोडक्ट और इंजन आर्किटेक्चर की मदद से खुद को मजबूत कर रही है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च होते ही इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक, 30 दिन में 13000 बुकिंग मिली

1,400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी 6 से 9 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। जिसकी मदद से उसने पहली बार 10 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार करने का टारगेट सेट किया है। ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने FY25 के लिए अपने बिजनेस प्लान को बढ़ाने के लिए 1,200 करोड़ रुपए से 1,400 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। यह निवेश उसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, रिसर्च एंड डेवलप, और अन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई 4 करोड़ की सुपरकार, फीचर्स और स्पीड आपको दीवना बना देंगे

250 से 800cc सेगमेंट में 88% कब्जा
फाइनेंशियल ईयर 2025 में ग्लोबली 10 लाख से अधिक यूनिट बेचने की योजना के चलते कंपनी को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 12 से 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने का अनुमान है। कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स का लक्ष्य करीब गभग 9.4 लाख यूनिट है। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी ने लगभग 75,000 से 90,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य बनाया है। रॉयल एनफील्ड के पास 250 से 800cc सेगमेंट में 8.34 लाख यूनिट की सेल्स के साथ 88% का मार्केट शेयर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें