Hindi Newsऑटो न्यूज़kia carens ev is preparing to be launched in the indian market in 2025

खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो रहिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही नई किआ EV; 500 km का मिलेगा रेंज!

किआ कैरेंस EV में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS, एक पैनोरमिक सनरूफ के अलावा ग्राहकों की सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग दिया जा सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का एक तरफ दबदबा है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट के बढ़ते डिमांड को देखते हुए भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर किआ इंडिया आने वाले दिनों में कई नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि सबसे पहले कंपनी अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी किआ EV9 को 3 अक्टूबर को मार्केट में लॉन्च करेगी। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर किआ कैरेंस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। आइए जानते हैं अपकमिंग किआ कैरेंस EV (Kia Carens EV) के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:KIA ने पेश किया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान, बिना खरीदे ही बन जाएंगे कार के मालिक

सिंगल चार्ज पर दे सकती है 500 km से ज्यादा रेंज

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग किआ कैरेंस EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है। कंपनी किआ कैरेंस EV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मौजूदा मॉडल की तुलना में एडीशनल फीचर्स ऐड करेगी। इसके अलावा, अपकमिंग किआ कैरेंस EVके एक्सटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि ग्राहकों को कार के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर अपकमिंग किआ कैरेंस EV में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए जा सकते हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, किआ कैरेंस ईवी (Kia Carens EV) को कंपनी अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति और टोयोटा की 2 नई 7-सीटर कार

लेवल-2 ADAS से लैस होगी कार

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर अपकमिंग किआ कैरेंस EV में वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ के अलावा ग्राहकों की सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग दिया जा सकता है। इसके अलावा, कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें और केबिन के अंदर इको-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है।

(फोटो क्रेडिट- X)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें