Hindi Newsऑटो न्यूज़skodas new compact suv is coming to compete with nexon brezza sonet

नेक्सन, ब्रेजा, सोनेट का खेल बिगाड़ेगी स्कोडा की ये नई SUV, लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक! जानिए डिटेल्स

दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही है। इसको देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी का एक फोटो टीजर भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया था। कंपनी अपनी अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगले साल मार्च, 2025 के आसपास लॉन्च करेगी। बता दें कि बीते लगातार कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री में सबसे आगे चल रही है। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग सुव के संभावित फीचर्स पावर ट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:सुजुकी की न्यू स्पैसिया गियर कार लॉन्च, अनोखा डिजाइन ग्राहकों को आएगा पसंद!

धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जो कुशाक में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। टीजर से पता चलता है कि इसमें स्लीक लाइटिंग एलिमेंट्स और शार्प बॉडी पैनलिंग के साथ एथलेटिक बिल्ड है। फ्रंट फेशिया में एक ग्रिल, हेडलैंप और फॉग लैंप के लिए पॉलीगोनल हाउसिंग होने की उम्मीद है। एसयूवी में स्पोर्टी एलॉय व्हील और लंबा प्रोफाइल होगा। यह डोर हैंडल, मोटी बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल के साथ आता है। वहीं, एसयूवी के केबिन में एक बड़ी टचस्क्रीन, 8-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही टाटा नेक्सन CNG, जानिए डिटेल्स

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

दूसरी ओर एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगा। बता दें कि यह इंजन पहले से ही कुशाक और स्लाविया में इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि ग्राहकों को एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, अभी तक स्कोडा की अपकमिंग एसयूवी की कीमतों के बारे में बहुत जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में स्कोडा की नई SUV का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO जैसी कारों से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें