Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Superb to be relaunched in India on 3 April 2024

कार का प्लान कर लो होल्ड, 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में फिर लौट रही ये लग्जरी सेडान; 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस

  • भारतीय बाजार में कम कीमत में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी स्कोडा अपनी पॉपुलर सेडान की वापसी करने वाली है। दरअसल, कंपनी ने सुपर्ब सेडान को रिलॉन्च करने का प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार 3 अप्रैल को लॉन्च की जा सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on
कार का प्लान कर लो होल्ड, 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में फिर लौट रही ये लग्जरी सेडान; 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस

भारतीय बाजार में कम कीमत में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी स्कोडा अपनी पॉपुलर सेडान की वापसी करने वाली है। दरअसल, कंपनी ने सुपर्ब सेडान को रिलॉन्च करने का प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार 3 अप्रैल को लॉन्च की जा सकती है। न्यू जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत में इम्पोर्ट करेगी। लीक हुए डॉक्युमेंट से पता चला है कि कंपनी इसकी 100 यूनिट लाने का प्लान बना रही है। उम्मीद है कि स्कोडा भारतीय बाजार में सुपर्ब का सिंगल टॉप-स्पेक L&K वैरिएंट पेश करेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 55 लाख रुपए हो सकती है।

अपकमिंग स्कोडा सुपर्ब में एडेप्टिव ऑटो LED हेडलैंप और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप मिलेगा। ये 17-इंच स्ट्रैटोस एलॉय व्हील्स से लैस होगी। इस न्यू जनरेशन कार में वायर्ड स्मार्ट लिंक के साथ कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेटिंलेटेड 12-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्राइवर की सीट के लिए मसाज फंक्शन और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें 11-स्पीकर के साथ कैंटन साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी फीचर्स भी मिलेंगे। कुल मिलाकर फीचर्स से फुली लोडेड होगी।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कार अवॉर्ड में दिखा इस कार का दबदबा, 2 खिताब पर जमाया कब्जा

अब बात करें न्यू जनरेशन सुपर्ब के इंजन की तो इसे 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ये 188bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। कार में 2.0-लीटर, TDI डीजल इंजन मिलने की भी उम्मीद है। गाड़ी में डायनामिक चेसिस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट और 9 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि इस सेडान को यूरो NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें:किआ सेल्टोस को खरीदना हुआ सस्ता, अब ग्राहकों के 1.20 लाख रुपए बचेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें