Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Slavia Price Increased By Up To Rs. 36,000

कहीं खुशी कहीं गम! इस कार के 7 वैरिएंट महंगे और 2 सस्ते हुए, खरीदने से पहले यहां देख लो इसकी नई प्राइस लिस्ट

  • स्कोडा इंडिया ने अपनी सेडान स्लाविया का कीमतों में बड़ा फेरबदल किया है। यानी कंपनी ने एक तरफ जहां इसके कुछ वैरिएंट की कीमत में भारी कटौती की है, तो दूसरी तरफ कुछ वैरिएंट को महंगा कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 03:52 PM
share Share

स्कोडा इंडिया ने अपनी सेडान स्लाविया का कीमतों में बड़ा फेरबदल किया है। यानी कंपनी ने एक तरफ जहां इसके कुछ वैरिएंट की कीमत में भारी कटौती की है, तो दूसरी तरफ कुछ वैरिएंट को महंगा कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने इसके पुराने नाम में भी चेंजेस किए हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो इसके कुछ वैरिएंट को खरीदना 94,000 रुपए तक सस्ता हुआ है। जबकि कुछ वैरिएंट की कीमतें 36,000 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके वैरिएंट की नई कीमतों के बारे में पता होना चाहिए।

स्कोडा स्लाविया नई-पुरानी कीमतें जून 2024
मैनुअल ट्रांसमिशन
पुराना वैरिएंटपुरानी कीममतनया वैरिएंटनई कीमतअंतर
Active 1.0L MT (Base)Rs. 11,63,000Classic 1.0L MT (Base)Rs. 10,69,000-Rs. 94,000
Ambition 1.0L MT (Mid)Rs. 13,78,000Signature 1.0L MT (Mid)Rs. 13,99,000Rs. 21,000
Style 1.0L MT (Top)Rs. 15,63,000Prestige 1.0L MT (Top)Rs. 15,99,000Rs. 36,000
Ambition 1.5L MT (Mid)Rs. 15,23,000Signature 1.5L MT (Mid)Rs. 15,49,000Rs. 26,000
Style 1.5L MT (Top)Rs. 17,43,000Prestige 1.5L MT (Top)Rs. 17,49,000Rs. 6,000

सबसे पहले बात करते हैं स्कोडा स्लाविया के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमतों की तो कंपनी ने इसके 5 में से 4 वैरिएंट को महंगा और एक को सस्ता कर दिया है। इसके एक्टिव 1.0L MT (बेस) ट्रिम की पुरानी कीमत 11,63,000 रुपए थी। अब इसका नया नाम क्लासिक 1.0L MT (बेस) हो गया है। वहीं, इसकी नई कीमत 10,69,000 रुपए है। यानी इस वैरिएंट को खरीदना 94,000 रुपए सस्ता हो गया है।

इसके एंबिशन 1.0L MT वैरिएंट का नया नाम अब सिग्नेचर 1.0L MT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 13,78,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 13,99,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 21,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके स्टाइल 1.0L MT वैरिएंट का नया नाम अब प्रेस्टीज 1.0L MT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 15,63,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 15,99,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 36,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें:आ रही है ये नई हाइब्रिड कार, चेन्नई में चल रही टेस्टिंग; ताबड़तोड़ माइलेज मिलेगा

इसके एंबिशन 1.5L MT (Mid) वैरिएंट का नया नाम अब सिग्नेचर 1.5L MT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 15,23,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 15,49,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 26,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके स्टाइल 1.5L MT वैरिएंट का नया नाम अब प्रेस्टीज 1.5L MT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 17,43,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 17,49,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 6,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

स्कोडा स्लाविया नई-पुरानी कीमतें जून 2024
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
पुराना वैरिएंटपुरानी कीममतनया वैरिएंटनई कीमतअंतर
Ambition 1.0L AT (Mid)Rs. 15,08,000Signature 1.0L AT (Mid)Rs. 15,09,000Rs. 1,000
Style 1.0L AT (Top)Rs. 16,93,000Prestige 1.0L AT (Top)Rs. 17,09,000Rs. 16,000
Ambition 1.5L AT (Mid)Rs. 16,63,000Signature 1.5L AT (Mid)Rs. 16,69,000Rs. 6,000
Style 1.5L AT (Top)Rs. 18,83,000Prestige 1.5L AT (Top)Rs. 18,69,000-Rs. 14,000

अब बात करते हैं स्कोडा स्लाविया के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमतों की तो कंपनी ने इसके 4 में से 3 वैरिएंट को महंगा और एक को सस्ता कर दिया है। इसके एंबिशन 1.0L AT वैरिएंट का नया नाम अब सिग्नेचर 1.0L AT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 15,08,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 15,09,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 1,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके स्टाइल 1.0L AT वैरिएंट का नया नाम अब प्रेस्टीज 1.0L AT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 16,93,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 17,09,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 16,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें:नेक्सन, ब्रेजा, सेल्टोस या विटारा नहीं... बल्कि इस साल ये SUV बना रही रिकॉर्ड

इसके एंबिशन 1.5L AT वैरिएंट का नया नाम अब सिग्नेचर 1.5L AT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 16,63,000 रुपए थी, जो बढ़कर अब 16,69,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 6,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके स्टाइल 1.5L AT वैरिएंट का नया नाम अब प्रेस्टीज 1.5L AT हो गया है। इसकी पुरानी कीमत 1.5L AT रुपए थी, जो घटकर अब 18,69,000 रुपए हो चुकी है। यानी इसकी कीमत में 14,000 रुपए की कटौती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें