भारत में लॉन्च होने वाली है ये नई हाइब्रिड कार, चेन्नई में चल रही टेस्टिंग; माइलेज बिगाड़ेगा ग्रैंड विटारा का खेल!
- रेनो इंडिया की कारों की सेल्स भले ही भारतीय बाजार में कम हो, लेकिन कंपनी अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कंपनी एक तरफ जहां अपनी नई डस्टर की टेस्टिंग कर रही है।
रेनो इंडिया की कारों की सेल्स भले ही भारतीय बाजार में कम हो, लेकिन कंपनी अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कंपनी एक तरफ जहां अपनी नई डस्टर की टेस्टिंग कर रही है। तो उसने अपनी ऑस्ट्रल हाइब्रिड कार की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। इसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में चेन्नई में देखा गया है। हालांकि, अब तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर अब तक कंपनी की तरह से कोई स्टेमेंट नहीं आया है। फिलहाल ये कहना मु्श्किल है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
4 मीटर से ज्यादा लंबी SUV
रेनो ऑस्ट्रल को रेनो-निसान की पार्टनरशिप में तैयार किया जा रहा है। ये इन दोनों के CMF-CD प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक बड़ी क्रॉसओवर SUV है। ऑस्ट्रल के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,510mm, चौड़ाई 1,825mm, ऊंचाई 1,644mm और व्हीलबेस 2,667mm है।इसमें आकर्षक LED हेडलाइट्स, C-आकार के LED DRL, क्रोम जड़ी ग्रिल, निचली ग्रिल में तीर के आकार के एलिमेंट, 20-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं।
हाइब्रिड इंजन से होगी लैस
अब बात करें ऑस्ट्रल के इंजन को तो इसमें 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 400V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2kWh बैटरी से जुड़ा हुआ है। यह सेटअप 200bhp का आउटपुट देता है। यानी ये कार पेट्रोल के साथ बैटरी से भी दौड़ेगी। ये ठीक वैसे ही काम करेगी जैसे मारुति ग्रैंड विटारा चलती है। इस वजह से इसका माइलेज भी बेहतर होगा। बता दें कि ग्रैंड विटारा हाइब्रिड 1200Km का माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS सुइट और 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।
लग्जरी इंटीरियर से होगी लैस
ऑस्ट्रल के केबिन में 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले, हरमन ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। इसमें शीट मेटल प्रोफाइलिंग में अट्रेक्टिव क्रीज और कट्स और पीछे कनेक्टेड 3D LED टेल लाइट्स दी गई है। भारतीय बाजार में ये लॉन्च होती है तब इसका मुकाबला टाटा हैरियर और XUV700 जैसे मॉडल से देखने को मिल सकता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।