बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही हुंडई की 4 SUV; इनमें EV भी है शामिल
भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए कंपनी अपनी बेस्ट-सेलिंग मोस्ट-पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई (Hyundai) की कारें जबरदस्त पॉपुलर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई देश की ओवरऑल कार बिक्री में हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने 17,000 से ज्यादा कार की बिक्री करके मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा पंच को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि हुंडई भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। अब कंपनी अपने इस दबदबे को बरकरार रखने के लिए आने वाले 12 महीनों के अंदर 4 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी में एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने जा रही हुंडई की चारों एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी आने वाले महीनों में अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट में टेक्निकल लेवल पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है।
Hyundai Tucson Facelift
भारतीय मार्केट में कम होती डिमांड को देखते हुए कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई टक्सन को भी अपडेट करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड हुंडई टक्सन में कंपनी एक्सटीरियर और इंटीरियर लेवल पर बड़े बदलाव करने जा रही है। बता दें कि कार के इंटीरियर में ग्राहकों को नया पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है।
Hyundai Creta EV
भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए कंपनी अपनी बेस्ट-सेलिंग मोस्ट-पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई क्रेटा EV को कंपनी साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। बता दें कि मार्केट में हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला लेटेस्ट लॉन्च हुई टाटा कर्व EV से होगा।
New Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू भारत में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई वेन्यू को कंपनी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अपडेटेड हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।