Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda ropes in Ranveer Singh as brand ambassador celebrates 25 years in India, check details

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह बने सेफेस्ट कार बनाने वाली इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर, सिर्फ ₹7.89 लाख में इसकी सबसे दमदार SUV

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने बॉलीवुड के एनर्जेटिक सुपरस्टार रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह बने सेफेस्ट कार बनाने वाली इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर, सिर्फ ₹7.89 लाख में इसकी सबसे दमदार SUV

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने बॉलीवुड के एनर्जेटिक सुपरस्टार रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) की 20,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में कौन होगी स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार? ईवी से उठ गया पर्दा

स्कोडा कायलाक: क्या यह सबसे सुरक्षित SUV है?

स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) को भारत NCAP (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट SUV बनाती है। इससे पहले महिंद्रा XUV 3XO को सबसे सुरक्षित माना जाता था, लेकिन स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) ने उसे पीछे छोड़ दिया है।

स्कोडा कायलाक के शानदार सेफ्टी फीचर्स

स्कोडा कायलाक में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, हॉट स्टैम्प स्टील पैनल्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन), स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग और रोल ओवर प्रोटेक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स और हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी-थेफ्ट अलार्म दिया गया है।

स्कोडा कायलाक का दमदार इंजन और माइलेज

स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ आती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (जिसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं) ऑफर किए गए हैं।

स्कोडा कायलाक का माइलेज

स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) के माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 19.68 kmpl का है और ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.05 kmpl का है।

ये भी पढ़ें:स्कोडा की इस नई कार ने मचाया धमाल, जनवरी 2025 में बिक गईं हजार से ज्यादा यूनिट

स्कोडा कायलाक के वैरिएंट और कीमत

स्कोडा कायलाक SUV 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें क्लासिक (Classic), सिग्नेचर (Signature), सिग्नेचर प्लस (Signature Plus) और प्रिस्टीज (Prestige) वैरिएंट शामिल हैं। इसके कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 7.89 लाख है और टॉप-एंड वैरिएंट के लिए 14.40 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें