मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में स्कोडा की नई SUV, लॉन्च से पहले फीचर्स का हुआ खुलासा; जानिए डिटेल्स
स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) में एलईडी हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।
स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलाक के साथ एंट्री के लिए तैयार है। बता दें कि स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) आगामी 6 नवंबर को ग्लोबली अनवील की जाएगी। भारतीय मार्केट में स्कोडा काइलाक का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO जैसी एसयूवी से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि स्कोडा काइलाक को भारत में अगले साल यानी 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च से पहले स्कोडा काइलाक के कई डिटेल्स सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं स्कोडा काइलाक के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन
स्कोडा काइलाक में एलईडी हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे। वहीं, स्कोडा काइलाक में 16-इंच का अलॉय-व्हील भी दिया जाएगा।
कार में होंगे धांसू सेफ्टी फीचर्स
स्कोडा काइलाक को कंपनी के लाइनअप में कुशाक के नीचे रखा जाएगा और इसे MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग स्कोडा एसयूवी को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। बता दें कि भारत में बिक्री पर मौजूद कंपनी के स्कोडा कुशाक और स्लाविया को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है।
पावरफुल इंजन से लैस होगी कार
दूसरी ओर अगर अपकमिंग एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। जबकि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि, कार की कीमत के बारे में कोई भी सटीक अनुमान अब तक नहीं लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।