खरीदनी है नई कार तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी में 3 धांसू मॉडल; जानिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में अपने कई पॉपुलर एसयूवी मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी से लेकर होंडा, महिंद्रा और टोयोटा जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इन अपकमिंग कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 मॉडल के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Dzire
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई मारुति डिजायर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
Honda Amaze
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा भी अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि होंडा अमेज फेसलिफ्ट को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। फीचर्स के तौर पर कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
Hyundai Venue
हुंडई भी अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड हुंडई वेन्यू में ग्राहकों को एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।