Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 Aircross Dhoni Edition launched prices Rs. 11.82 lakh

धोनी लवर्स के लिए उनके सिग्नेचर वाली SUV लॉन्च, कंपनी सिर्फ 100 यूनिट ही बेचेगी; हर यूनिट के साथ एक सरप्राइज गिफ्ट

  • सिट्रोन इंडिया (Citroen India) ने अपनी C3 एयरक्रॉस का नया एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे धोनी एडिशन नाम दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 04:01 PM
share Share
Follow Us on

सिट्रोन इंडिया (Citroen India) ने अपनी C3 एयरक्रॉस का नया एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे धोनी एडिशन नाम दिया है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी सिट्रोन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। खास बात यह है कि इस एडिशन की देश भर में सिर्फ 100 यूनिट ही बेचेगी। इसकी लॉन्चिंग पर सिट्रोन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने कहा कि हम C3 एयरक्रॉस के एक्सक्लूसिव धोनी एडिशन का पेश करते हुए रोमांचित हैं, जो केवल 100 यूनिट की सीमित संख्या में उपलब्ध है। हमारे ब्रांड एंबेसडर धोनी लीडरशिप और एक्सीलेंस के लिए जाने जाते हैं, ये सभी गुण सिट्रोन के बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के समर्पण के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं।

नए C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन की खासियतों की बात करें तो इसमें 'धोनी' डिकल्स, कलर कोऑर्डिनेटेड सीट कवर और कुशन, सीटबेल्ट कुशन, फ्रंट डैशकैम और इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट शामिल हैं। इसके अलावा, सभी यूनिट को ग्लॉव बॉक्स के अंदर एक खास गिफ्ट भी मिलेगा। जबकि किसी एक यूनिट को धोनी के द्वारा खुद साइन किए गए एक ग्लॉव मिलेगा।

ये भी पढ़ें:थार और जिम्नी के लिए शुरू हुई मुसीबत! कंपनी ने शुरू की इस ऑफरोड SUV की डिलीवरी

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ऑटोमैटिक यूनिट का बाद में जोड़ा जाएगा। 4.3 मीटर लंबी इस SUV में 90% एलिमेंट देश से ही लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका माइलेज 18.5 kmpl तक होगा। इसकी लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,796 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,671 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। 5-सीटर मॉडल का बूट स्पेस 444 लीटर है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट-फोल्ड को हटाने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:एक नहीं बल्कि भारत में आएंगी दो डस्टर... फीचर्स और कीमत में होगा बड़ा अंतर

इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, HHA, TPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 5-सीटर में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, एंट्री, हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs और 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील शामिल हैं। कार में फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सभी विंडोज के लिए वन-टच ऑटो डाउन भी मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें