कार को रंगों से बचाने के लिए अभी कर लें ये तैयारी, वरना पछताना पड़ जाएगा! इन टिप्स में ज्यादा रुपए नहीं होंगे खर्च
- होली का काउंटडाउन शरू हो चुका है। रविवार 24 मार्च से देश के अंदर रंगोउत्सव शुरू होगा। होली के मौके पर हम सभी तो रंगो में बिगड़ना चाहते हैं, लेकिन अपने व्हीकल को रंगो से बचाना चाहते हैं।
होली का काउंटडाउन शरू हो चुका है। रविवार 24 मार्च से देश के अंदर रंगोउत्सव शुरू होगा। होली के मौके पर हम सभी तो रंगो में बिगड़ना चाहते हैं, लेकिन अपने व्हीकल को रंगो से बचाना चाहते हैं। खासकर कार को रंग से बचना जरूरी होता है। क्योंकि कार पर रंग लग जाए तो इसे निकाना काफी मुश्किल काम हो जाता है। यदि आपकी कार का कलर व्हाइट है तब मुश्किल और भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कार को पहले ही सेफ कर सकते हैं।
1. होली के मौके पर कार को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे घर पर छोड़ दें। यह आपकी कार को सुरक्षित रखने का सबसे सरल और आसान तरीका है। आपके घर के बाहर जाना है तब कैब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. होली के दिन कार को सेफ रखने के लिए उसे कवर करके रखें। यदि आपके पास कार के कवर नहीं तब उसके ऊपर बड़े साइज का कपड़ा भी डाल सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कवर वाटरप्रूफ होगा तो ज्यादा बेहतर होगा।
3. कार पर कलर लग जाए तो एक्सटीरियर को साफ किया जा सकता है, लेकिन इंटीरियर गंदा हो जाए तब उसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सीट अपहोस्ट्री को बचाना सबसे जरूरी हो जाता है। साथ ही, कलर अंदर जाने से टचसक्रीन या दूसरे एलिमेंट को भी नकुसान हो सकता है।
4. कार में सफाई के हिसाब से एक कपड़ा जरूर रखें। हो सके तो टॉवल से कार की सभी सीटों को ढककर ही चलें। कार में एक टॉवल अलग से जरूर रखें, क्योंकि सफाई के लिए ये हमेशा काम आएगा।
5. होली से ठीक पहले कार की बॉडी वैक्स कोटिंग या टेफ्लॉन की लेयर लगा दें। वैक्स कोटिंग घर पर की जा सकती है। इस कोटिंग का फायदा ये होगा कि आपकी कार के ऊपर कोई भी कलर पकड़ मजबूत नहीं कर पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।