Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti yet to deliver close to 43000 units of Ertiga CNG check details

इस 7-सीटर कार के 43,000 ऑर्डर पेंडिंग, फिर भी इसे खरीदने को लग रही लंबी लाइन; डिमांड ऐसी कि डिलीवरी नहीं कर पा रही कंपनी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अर्टिगा (Ertiga) CNG की डिमांड भारतीय बाजार में बढ़ती जा रही है। अचानक डिमांड बढ़ने के कारण इस मॉडल के कई हजार यूनिट की डिलीवरी पेंडिंग है। कंपनी अब तक 43,000 कारों की डिलीवरी नहीं कर पाई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 7 July 2024 04:56 PM
share Share

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है। खास तौर पर CNG वैरिएंट की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। इस साल की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी ने 1.38 लाख CNG कारें बेची हैं। कंपनी फिलहाल 12 अलग-अलग मॉडलों में CNG ऑप्शन दे रही है। लेकिन, हाल ही में पता चला है कि जुलाई 2024 तक मारुति लगभग 43,000 अर्टिगा सीएनजी (Ertiga CNG) कारों की डिलीवर नहीं कर पाई है। मारुि अर्टिगा (Ertiga) भारत में एक बेहद लोकप्रिय MPV है। इसके सभी वैरिएंट्स में CNG की डिमांड सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:भारत की इस नंबर-1 माइलेज कार पर आई बंपर छूट, अभी लेने पर ₹55000 से ज्यादा बचेंगे

मारुति अर्टिगा का इंजन पावरट्रेन

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) CNG दो वैरिएंट में VXi (O) और ZXi (O) उपलब्ध है। इस गाड़ी में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 102bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि CNG मोड में यह 87bhp की पावर और 121Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

हाई डिमांड और डिलीवरी कम

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) CNG की हाई डिमांड और कम डिलीवरी की वजह से ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मारुति ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है।

मारुति अर्टिगा का माइलेज

मारुति अर्टिगा के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 20.51 किमी. प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके अलावा मारुति अर्टिगा CNG का माइलेज 26.11 किमी. प्रति लीटर है।

फीचर्स क्या हैं?

मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स की बात करें तो इसमें पैडल शिफ्टर्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में एंट्री करने जा रही हुंडई की ये SUV, बजट का कर लीजिए इंतजाम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें