Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Epiq Compact Electric SUV Revealed With 400 Km Plus Range

सिंगल चार्ज पर 400Km दौड़गी ये SUV, लॉन्च से पहले ही इसकी पूरी डिटेल हो गई LEAK! 490 लीटर का बूटस्पेस मिलेगा

  • स्कोडा ने अपनी एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस 2024 में एपिक (Epiq) नाम से एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है। इसे अगले साल ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमत €25,000 (लगभग 22.57 लाख रुपए) है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 05:26 AM
share Share

स्कोडा ने अपनी एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस 2024 में एपिक (Epiq) नाम से एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है। इसे अगले साल ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमत €25,000 (लगभग 22.57 लाख रुपए) है। इसमें यूरोप में बिकने वाली फॉक्सवैगन ID.2 और कपरा रावल की कई समानताएं दिखती हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 400Km से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। इसका डिजाइन कुछ साल पहले शोकेस हुई स्कोडा विजन 7S कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे टेक डेक फेस कहा गया है।

स्कोडा एपिक ईवी में यूनिक LED लाइटिंग एलिमेंट हैं, क्योंकि यह मॉडर्न सॉलिड स्टाइलिंग दर्शन से प्रभावित है। स्कोडा एपिक की लंबाई लगभग 4.1 मीटर है, जो ग्लोबल फैबिया के बराबर है। इसके ग्रिल के किनारे नए T-आकार के LED DRLs हैं और नीचे मैट्रिक्स LED टेक्नोलॉजी वाली हेडलाइट्स हैं। बम्पर में बड़े पैमाने पर वर्टिकल स्लैट हैं, जो हमें जीप SUV की तरह नजर आते हैं। इसमें पीछे की ओर फ्लेयर्ड व्हील आर्च और T-आकार की LED टेललाइट्स दिए हैं।

ये भी पढ़े:एक साल पहले जिस SUV को 2 लोगों ने खरीदा, उसे अब 153450% की ग्रोथ मिली

स्कोडा एपिक का केबिन डुअल-टोन थीम के साथ आता है। मॉडल में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। स्कोडा का कहना है कि पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग और 490 लीटर तक की बूट क्षमता सहित कई उपयोगी फीचर्स हैं। सिंगल चार्ज करने पर ये SUV 400Km से ज्यादा की रेंज देती है। इसके चार्जिंग टाइम को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े:इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 40 फीट से गिराकर किया टेस्ट, जानिए रिजल्ट?

अगले कुछ सालों में स्कोडा अपनी ईवी रेंज को मजबूत करने के लिए 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। 2026 के आखिर तक कम से कम 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की योजना बना रही है। भारत के लिए एक सब-फोर-मीटर SUV मार्च के आसपास लॉन्च होगी। 2025 जबकि लोकल लेवल पर तैयार BEV भी डेवलप हो रही है। एपिक का डिजाइन स्कोडा जीरो-उत्सर्जन व्हीकल की भविष्य की रेंज को प्रभावित कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें