Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Elroq makes global debut with over 560km range

स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 581Km दौडे़गी; फीचर्स जानकर आप इसके दीवाने बन जाएंगे

  • स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एलरोक (Elroq) को पेश कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने ग्लोबली पेश किया है। कंपनी ने इसे यूरोपिय बाजार के लिए 33 हजार यूरो की कीमत पर लाया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एलरोक (Elroq) को पेश कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने ग्लोबली पेश किया है। कंपनी ने इसे यूरोपिय बाजार के लिए 33 हजार यूरो की कीमत पर लाया गया है। जो भारतीय रुपए में करीब 30.69 लाख रुपए होते हैं। यूरोप के बाजार में इसे 2025 की पहली तिमाही में उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसके बाद, इसे अन्‍य देशों में भी ऑफर किया जाएगा। भारत में भी इस SUV को अगले साल के आखिर तक लाया जा सकता है।

स्कोडा एलरोक इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्कोडा एलरोक इलेक्ट्रिक SUV में डार्क क्रोम में स्‍कोडा की बैजिंग को दिया गया है। फ्रंट बंपर पर डार्क क्रोम इंसर्ट्स को दिया गया है। इसमें LED मैट्रिक्‍स हेडलाइट्स, डोर मोल्‍डिंग, 21 इंच एलॉय व्‍हील्‍स, सी-शेप्‍ड रियर LED लाइट्स, रियर स्‍पॉयलर, शॉर्क फिन एंटीना, 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, फोन चार्जिंग के लिए फोन बॉक्‍स, डिजिटल वॉयस असिस्‍टेंट के साथ AI सपोर्ट, इंटेलीजेंट पार्क असिस्‍ट, 9 एयरबैग्स, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्‍ट, pACC, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:बैंक जाकर आज ही निकाल लो पैसा, कल भारत में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कार

स्कोडा एलरोक में 3 बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें ग्रॉस बैटरी कैपेसिटी 50kWh, 60kWh और 85kWh की है। 52kWh की क्षमता वाली बैटरी को फार्स्‍ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 25 मिनट लगते हैं। 59kWh की बैटरी को चार्ज करने में 24 मिनट और 77 kWh की क्षमता वाली बैटरी को चार्ज करने में 28 मिनट का समय लगता है। इनसे 125 kWh, 150 kWh और 210 kWh का पावर आउटपुट मिलता है।

ये भी पढ़ें:TVS आईक्यूब पर मिल रहा 20000 रुपए का फ्लैट कैशबैक, देशभर में शुरू हुआ ऑफर

स्कोडा एलरोक में 3 बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें ग्रॉस बैटरी कैपेसिटी 50kWh, 60kWh और 85kWh की है। 52kWh की क्षमता वाली बैटरी को फार्स्‍ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 25 मिनट लगते हैं। 59kWh की बैटरी को चार्ज करने में 24 मिनट और 77 kWh की क्षमता वाली बैटरी को चार्ज करने में 28 मिनट का समय लगता है। इनसे 125 kWh, 150 kWh और 210 kWh का पावर आउटपुट मिलता है।|#+|

बात करें इसकी रेंज की तो 50 और 60 KWh वैरिएंट की टॉप स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और 85 kWh बैटरी वैरिएंट की टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। 0 से 100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में इसे 9 सेकेंड, 8.5 सेकेंड और 6.6 सेकेंड का समय लगता है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 375 से 581 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देती है। इस SUV की कुल लंबाई 4488mm, चौड़ाई 1884mm, ऊंचाई 1625mm है। इसका व्‍हीलबेस 2765mm और ग्राउंड क्लियरेंस 186mm है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें