Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai Creta CSD Price Vs Ex Showroom Price Comparison check details

पूरे ₹2.77 लाख सस्ती मिल रही भारत की नंबर-1 SUV हुंडई क्रेटा, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका; शोरूम जाकर फटाफट उठा लीजिए

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने 2024 क्रेटा की CSD कीमतें अपडेट कर दी हैं। आइए जानते हैं कि हुंडई की CSD और एक्स-शोरूम कीमतों में कितना अंतर है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 08:11 PM
share Share

हुंडई की क्रेटा एसयूवी देश के जवानों के लिए CSD के माध्यम से उपलब्ध हो गई है। कैंटीन से ये कार खरीदने पर टैक्स में काफी छूट मिलती है। यही वजह है कि कैंटीन से कोई भी गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों के काफी पैसे बच जाते हैं। हुंडई ने हाल ही में क्रेटा की CSD कीमतों को अपडेट किया है। इसीलिए, आज हम यहां हुंडई क्रेटा के कैंटीन कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम प्राइस से करने जा रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि CSD चैनल के माध्यम से क्रेटा खरीदकर हमारे सैनिक कितनी बचत कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV पर आया तगड़ा बेनिफिट्स, जानिए डिटेल्स

यहां नीचे हुंडई क्रेटा की सटीक वैरिएंट-वाइज CSD कीमतें दी गई हैं।

अगस्त 2024 में हुंडई क्रेटा CSD की प्राइस लिस्ट
वैरिएंटपावरट्रेनCSD प्राइस
E1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 9,94,382
EX1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 11,20,187
S1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 12,29,235
S(O)1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 13,18,445
SX1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 14,12,840
SX Dual Tone1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX Tech1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 14,82,444
SX Tech DT1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX(O)1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 15,95,463
SX(O) DT1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
S(O)1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 14,56,289
SX Tech1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 16,04,403
SX Tech DT1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकउपलब्ध नहीं
SX (O)1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 17,19,347
SX (O) DT1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकउपलब्ध नहीं
SX (O)1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 18,33,744
SX (O) DT1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिकउपलब्ध नहीं
E1.5L डीजल-मैनुअलRs. 11,55,117
EX1.5L डीजल-मैनुअलRs. 12,63,584
S1.5L डीजल-मैनुअलRs. 13,75,501
S (O)1.5L डीजल-मैनुअलRs. 14,78,747
SX Tech1.5L डीजल-मैनुअलRs. 16,22,366
SX Tech DT1.5L डीजल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX (O)1.5L डीजल-मैनुअलRs. 17,40,476
SX (O) DT1.5L डीजल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
S(O)1.5L डीजल-ऑटोमैटिकRs. 16,10,003
SX (O)1.5L डीजल-ऑटोमैटिकRs. 18,37,194
SX (O) DT1.5L डीजल-ऑटोमैटिकउपलब्ध नहीं

हुंडई क्रेटा की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में क्रेटा की सीएसडी कीमतें लगभग 1.07 लाख रुपये से 2.77 लाख रुपये तक कम हैं।

हुंडई क्रेटा की CSD और एक्स-शोरूम प्राइस की तुलना
वैरिएंटएक्स-शोरूम-कीमतअंतरCSD प्राइस
1.5L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअल
ERs. 10,99,900Rs. 1,05,518Rs. 9,94,382
EXRs. 12,21,200Rs. 1,01,013Rs. 11,20,187
SRs. 13,42,700Rs. 1,13,465Rs. 12,29,235
S(O)Rs. 14,35,900Rs. 1,17,455Rs. 13,18,445
SXRs. 15,30,400Rs. 1,17,560Rs. 14,12,840
SX Dual ToneRs. 15,45,400-उपलब्ध नहीं
SX TechRs. 15,98,400Rs. 1,15,956Rs. 14,82,444
SX Tech DTRs. 16,13,400-उपलब्ध नहीं
SX(O)Rs. 17,27,300Rs. 1,31,837Rs. 15,95,463
SX(O) DTRs. 17,42,300-उपलब्ध नहीं
1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिक
S(O)Rs. 15,85,900Rs. 1,29,611Rs. 14,56,289
SX TechRs. 17,48,400Rs. 1,43,997Rs. 16,04,403
SX Tech DTRs. 17,63,400-उपलब्ध नहीं
SX (O)Rs. 18,73,300Rs. 1,53,953Rs. 17,19,347
SX (O) DTRs. 18,88,300-उपलब्ध नहीं
1.5L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक
SX (O)Rs. 19,99,900Rs. 1,66,156Rs. 18,33,744
SX (O) DTRs. 20,14,900-उपलब्ध नहीं
1.5L डीजल-मैनुअल
ERs. 12,55,700Rs. 1,00,583Rs. 11,55,117
EXRs. 13,78,500Rs. 1,14,916Rs. 12,63,584
SRs. 14,99,900Rs. 1,24,399Rs. 13,75,501
S (O)Rs. 15,93,200Rs. 1,14,453Rs. 14,78,747
SX TechRs. 17,55,700Rs. 1,33,334Rs. 16,22,366
SX Tech DTRs. 17,70,700-उपलब्ध नहीं
SX (O)Rs. 18,84,700Rs. 1,44,224Rs. 17,40,476
SX (O) DTRs. 18,99,700-उपलब्ध नहीं
1.5L डीजल-ऑटोमैटिक
S(O)Rs. 17,43,200Rs. 1,33,197Rs. 16,10,003
SX (O)Rs. 19,99,900Rs. 1,62,706Rs. 18,37,194
SX (O) DTRs. 20,14,900-उपलब्ध नहीं
ये भी पढ़ें:बड़े बदलाव के साथ एंट्री करने जा रही हुंडई अल्काजार, इस दिन होगी लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें