बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल डिमांड में रही है। इनमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और हिमालय 450 जैसी मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल डिमांड में रही है। इनमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और हिमालय 450 जैसी मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन (EICMA) 2024 में कंपनी अपने 4 नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हो सकता है। आइए जानते हैं कंपनी के अपकमिंग 3 नए मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Royal Enfield Bear 650
कंपनी अपनी मौजूदा इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड एक नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस नई मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बीयर हो सकता है जो EICAM 2024 में एंट्री कर सकती है। बता दें कि कंपनी की नई मोटरसाइकिल में USD फोर्क्स, सिंगल साइडेड एग्जास्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। जबकि पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।
Royal Enfield Classic 650
कंपनी अपनी टॉप-सेलिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 की सफलता के बाद क्लासिक 650 को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में पावरट्रेन के तौर पर 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 47.4bhp की अधिकतम पावर और 52.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। मोटरसाइकिल के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
Royal Enfield Electric Bike
रॉयल एनफील्ड आने वाले इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी ग्लोबली अनवील कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम फ्लाइंग फ्लाई (Flying Flea) रखा जाएगा जिसे हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी की अपकमिंग मोटरसाइकिल भी रेट्रो स्टाइल वाली होगी जो अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।