Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield is preparing to launch with 5 new motorcycles including bullet 350 facelift

खरीदनी है रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे 5 नए मॉडल

रॉयल एनफील्ड ने हाल में ही अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। अब कंपनी आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:41 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल जबरदस्त पॉपुलर है। इनमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसी मोटरसाइकिल शामिल हैं। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में कई मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इनमें कंपनी की पॉपुलर मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। अगर आप भी निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग 5 मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और माइलेज के बारे में विस्तार से।

Updated Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड ने हाल में ही अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। अब कंपनी आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के अपडेटेड वर्जन में नए कलर ऑप्शन, नए ग्राफिक्स के अलावा कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है।

ये भी पढ़े:इस बाइक ने किया लोगों के दिल-दिमाग पर कब्जा, हथिया ली सेगमेंट की 23% मार्केट

Updated Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। बता दें कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हंटर 350 में 14,091 यूनिट बिक्री करके बिक्री की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही थी। अब कंपनी आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपडेटेड हंटर 350 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Royal Enfield Himalayan 350

कंपनी की रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पहले से भारतीय मार्केट में बिक्री पर मौजूद है। बीते महीने भी हिमालय 450 बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद थी। अब कंपनी मार्केट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अब तक हिमालय 650 के मार्केट में एंट्री को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

Royal Enfield Classic 650 Twin

मार्केट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अपार सफलता के बाद कंपनी अब क्लासिक 650 ट्विन नाम से नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें की अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन एक रेट्रो–मॉडर्न रोडस्टर मोटरसाइकिल होगी। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर सिंगल सीट के अलावा सर्कुलर एलइडी हेडलैंप और आईकॉनिक पायलट लैंप भी शामिल होगा।

ये भी पढ़े:इन 2 टू-व्हीलर के दम पर होंडा ने हीरो को भी छोड़ा पीछे, हासिल किया नंबर-1 का ताज

Royal Enfield Bullet 650

दूसरी ओर कंपनी मार्केट में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बाद बुलेट 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में भी 350cc मोटरसाइकिल से कई फीचर्स लिए जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें