Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Sales Breakup July 2024 Activa Shine Unicorn Dream Livo CB350 check details

इन दो टू-व्हीलर के दम पर होंडा ने हीरो को भी छोड़ा पीछे, हासिल किया नंबर-1 का ताज; स्प्लेंडर के बाद नंबर-2 पर ये मॉडल

एक्टिवा और शाइन के दम पर होंडा ने घरेलू बिक्री में हीरो को भी पीछे छोड़ दिया है। होंडा ने भारत में हीरो को पीछे छोड़ नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 11:23 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) को पिछले महीने खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। होंडा ने घरेलू बाजार में जुलाई 2024 की टू-व्हीलर बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को भी पीछे छोड़ दिया। जुलाई 2024 में होंडा टू-व्हीलर (Honda 2W) की बिक्री 4.39 लाख यूनिट रही, जबकि हीरो (Hero) ने घरेलू बाजार में कुल 3.47 लाख यूनिट्स सेल की है। यह पहली बार था, जब होंडा (Honda) की घरेलू बिक्री हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) से आगे निकल गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री डिटेल जानते हैं।

ये भी पढ़ें:हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 37% बढ़कर 859 करोड़ रुपए हुआ

जुलाई 2024 में होंडा टू-व्हीलर की बिक्री

जुलाई 2024 में होंडा टू-व्हीलर (Honda 2W) की बिक्री 4,39,118 यूनिट रही, जो जुलाई 2023 में बेचे गए 3,10,872 यूनिट की तुलना में 41.25% की उल्लेखनीय वृद्धि है। इसमें 1,28,246 यूनिट की मात्रा वृद्धि हुई थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल यूनिकॉर्न और हाईनेस 350 (Hness 350) की बिक्री में गिरावट आई।

नंबर-1 पोजिशन की स्थिति एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की ही रही, जिसने पिछले महीने 1,95,604 यूनिट सेल की, जो जुलाई 2023 में बेची गई 1,35,327 यूनिट की तुलना में 44.54% की सालाना वृद्धि है। वर्तमान में 44.54% बाजार हिस्सा हासिल करने वाली होंडा एक्टिवा (Honda Activa), हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के बाद भारत में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली टू-व्हीलर भी है।

होंडा शाइन (Honda Shine) ने भी बिक्री में 66.88% का सालाना सुधार देखा, जिसकी बिक्री जुलाई 2023 में 84,246 यूनिट से बढ़कर 1,40,590 यूनिट हो गई। टॉप-10 सबसे अधिक बिकने वाले टू-व्हीलर चार्ट में यह मॉडल तीसरे नंबर पर था।

होंडा डिओ (Honda Dio) (Dio + Dio 125) भी एक पसंदीदा ऑप्शन थी, जिसने जुलाई 2023 में बेचे गए 28,845 यूनिट की तुलना में पिछले महीने बिक्री में 16.04% की सालाना वृद्धि हासिल की। Dio वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में 7.62% का हिस्सा रखती है।

यूनिकॉर्न की बिक्री 33.47% YoY घटकर 26,690 यूनिट हो गई। जुलाई 2023 में इस कम्यूटर मोटरसाइकिल की 40,119 यूनिट बिकी थी, जो 13,429 यूनिट की मात्रा में गिरावट से संबंधित थी। यह Shine 100 थी, जिसने सालाना आधार पर 21.17% की बिक्री हासिल की। इनमें ड्रीम (6,550 यूनिट), SP160 (5,414 यूनिट) और Livo (3,670 यूनिट) शामिल थे।

Honda Hness 350 की बिक्री 62.55% घटकर 1,314 यूनिट हो गई, जबकि बिक्री लिस्ट में Hornet (1,278 यूनिट) भी शामिल थी। कंपनी के CB रेंज ने भी CB350 (1,011 यूनिट), CB200X (544 यूनिट), CB300 (145 यूनिट) के साथ-साथ CB750 (18 यूनिट) के साथ अच्छी बिक्री दर्ज की। लिस्ट में सबसे पीछे GL1800 थी, जिसकी पिछले महीने 6 यूनिट बिकी।

ये भी पढ़ें:होंडा एक्टिवा की मुश्किल बढ़ाने हीरो लाया ये धांसू स्कूटर, टीजर ने लगाई आग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें