Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield is preparing to enter with 5 amazing motorcycles in the 2025

साल 2025 में 5 धांसू मोटरसाइकिल के साथ एंट्री की तैयारी कर रही रॉयल एनफील्ड, देखें डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड अपनी मोस्ट-अवेटेड क्लासिक 650 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि कंपनी इसे जनवरी, 2025 में लॉन्च करेगी। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड हर साल अपने कुछ नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करती है। इसी क्रम में 2024 में भी शॉटगन 650, गुरिल्ला 450, क्लासिक गोअन 350 और इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च हुए। इसके अलावा, ग्राहकों ने क्लासिक 350 का रिफ्रेश वर्जन भी देखा। इसी तरह कंपनी साल 2025 में भी नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए एक नजर डालते हैं 2025 में रॉयल एनफील्ड की संभावित अगली लॉन्चिंग पर।

Scram 440

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में स्क्रैम 440 को शोकेस किया है। पावरट्रेन के तौर पर स्क्रैम 440 में 443cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 25.4bhp की अधिकतम पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्क्रैम 440 साल 2025 में लॉन्च हो सकती है।

Himalayan 450 Rally

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखी गई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 रैली वर्जन का लक्ष्य मौजूदा मॉडल की तुलना में विजुअल और फंक्शनल दोनों तरह के फायदे लाना है। इसमें नया एग्जॉस्ट एंड-कैन और कुछ अपडेटेड बॉडीवर्क हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस मोटरसाइकिल में पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन जैसे फंक्शनल अपग्रेड मिल सकत हैं।

ये भी पढ़ें:2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की ये नई कार, लुक से नहीं हटेगी नजर!

Classic 650

रॉयल एनफील्ड अपनी मोस्ट-अवेटेड क्लासिक 650 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि कंपनी इसे जनवरी, 2025 में लॉन्च करेगी। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 46.3bhp की अधिकतम पावर और 52.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

Continental GT 750

इंटरसेप्टर 750 टेस्ट म्यूल की तरह ही कॉन्टिनेंटल जीटी 750 टेस्ट म्यूल को भी देखा गया है जिसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, कॉन्टिनेंटल जीटी 750 टेस्ट म्यूल पर नए कैफे रेसर स्टाइल सेमी-फेयरिंग के साथ-साथ अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी देखे जा सकते हैं। कंपनी इस बाइक को भी साल 2025 में लॉन्च कर सकती है।

Bullet 650 Twin

क्लासिक 650 की तरह ही रॉयल एनफील्ड भी बुलेट 650 ट्विन मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है। क्लासिक 650 की तरह ही बुलेट 650 का डिजाइन भी बुलेट 350 जैसा ही है। बता दें कि इसमें क्लासिक 650 की तरह ही कंपोनेंट और पावरट्रेन भी होगा।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें