Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Himalayan 650 spotted testing in India check details

रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी लॉन्च करने जा रही नई पावरफुल हिमालयन बाइक; ये सबके छक्के छुड़ा देगी

रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी बहुत जल्द एक नई पावरफुल हिमालयन बाइक लॉन्च करने जा रही है, जो ये सबके छक्के छुड़ा देगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 1 Aug 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लवर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अपकमिंग हिमालयन 650 मोटरसाइकिल को भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। यह नई हिमालयन, इंटरसेप्टर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने जा रहे ग्राहक अभी न करें ये गलती, वरना पछताएंगे

पहली झलक

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अपकमिंग हिमालयन 650 की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान ली गई इमेज से पता चलता है कि हिमालयन 650 का रोड टेस्ट शुरू हो चुका है। इसका टेस्ट म्यूल चेन्नई के पास रॉयल एनफील्ड के प्लांट के आस-पास देखा गया था। मोटरसाइकिल पर कंपनी की R&D टेस्ट प्लेट लगी हुई थी, जिससे साफ है कि यह एक आधिकारिक RE टेस्ट म्यूल है।

एडवांस टेस्टिंग

यह स्पष्ट है कि हिमालयन 650 प्रोजेक्ट टेस्टिंग के एडवांस स्टेप में है, क्योंकि देखी गई बाइक काफी प्रोडक्शन-रेडी लग रही है। बाइक के आस-पास के साइकिल पार्ट्स, भले ही छिपे हुए हैं, लेकिन प्रोडक्शन लाइन में जाने के लिए तैयार लगते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रॉयल एनफील्ड ने इसमें किस तरह का फ्रेम इस्तेमाल किया है। लेकिन, बाइक के पीछे का हिस्सा थोड़ा खुला हुआ था और उसमें थोड़ा सा ट्रेलिस फ्रेम दिख रहा था।

इंजन पावरट्रेन

यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर का 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल करती है, जो 47bhp और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

अन्य फीचर्स

इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें USD फोर्क्स, साइड-स्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स और स्पोक-व्हील्स जैसे कुछ अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंड के लिए फ्रंट सस्पेंशन और एडजस्टमेंट सेटिंग्स देखने को मिल सकता है। मोटरसाइकिल की ओवरऑल स्टाइलिंग नई है, लेकिन डिजायन के बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, ये बाइक पीछे के हिस्से में हिमालयन 452 से इंस्पायर हो सकती है।

कीमत कितनी है?

न्यू अपकमिंग हिमालयन 650 लाइनअप की बात करें तो ये सबसे महंगी बाइक हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 3.8-4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में कितने KM दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450, आ गई डिटेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें