रॉयल एनफील्ड ले आई नई गुरिल्ला 450, ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर से लैस; इतनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) का नया ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड की नई गुरिल्ला 450 ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने गोवा में चल रहे मोटोवर्स (Motoverse) फेस्टिवल में अपनी गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) के लिए एक नया ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन पेश किया है। यह पेंट स्कीम जनवरी 2025 से उपलब्ध होगी और गुरिल्ला के मौजूदा कलर ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक के साथ बेची जाएगी। मोटरसाइकिल की कीमतें 2.39 लाख रुपये से शुरू होकर 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
452cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल में 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 39.47bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह यूनिट एक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। ये बाइक एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है।
17 इंच के अलॉय व्हील्स
यह 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसमें शोवा टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों तरफ एक सिंगल डिस्क यूनिट मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में 11-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका वजन 185 किलोग्राम (कर्ब) है।
गुरिल्ला 450 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का डिजाइन एक रोडस्टर और स्कैम्बलर का डिजाइन का मिश्रण है, जिसमें एक गोल हेडलैंप, एक ऑफ-सेट कंसोल, एक कर्वी फ्यूल टैंक और एक स्लिम अपस्वेप्ट टेल सेक्शन है, जिसमें एक सिंगल-पीस सीट है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन
बाइक तीन वैरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में उपलब्ध है। बेस वैरिएंट में एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि ट्रिपल नेविगेशन पॉड को विकल्प के रूप में पेश किया जाता है। टॉप वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल-बेल्ड नेविगेशन के साथ एक TFT डिस्प्ले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।