Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Guerrilla 450 teased for first time Global debut on 17 July 2024 check details

17 जुलाई को आ रही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450 में क्या होगा खास? क्या करना चाहिए इसके लिए इंतजार? यहां फटाफट जानें

रॉयल एनफील्ड 17 जुलाई 2024 को मार्केट में गुरिल्ला-450 लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसको हाल ही में टीज किया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानSun, 30 June 2024 11:10 PM
share Share

रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग गुरिल्ला 450 रोडस्टर की पहली झलक दिखाकर बाइक प्रेमियों के दिलों में धड़कनें बढ़ा दी हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने सोशल मीडिया पर गुरिल्ला 450 का टीजर जारी करते हुए घोषणा की है कि बाइक का ग्लोबल प्रीमियर 17 जुलाई 2024 को होगा। आइए रॉयल एनफील्ड की खास बाइक्स की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई पेट्रोल कार तो ये रहे 6 बेस्ट ऑप्शन, सबकी कीमत ₹6 लाख से कम

हिमालयन प्लेटफॉर्म पर बनी गुरिल्ला 450

गुरिल्ला 450 हिमालयन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड दूसरी बाइक होगी। इसमें नया डेवलप किया गया शेरपा 450 इंजन होगा। आइए टीजर में दिखाई गई कुछ खास बातें जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हिमालयन की तरह LED हेडलैंप और LED इंडिकेटर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (USD नहीं) देखने को मिलेंगे। इसमें पीछे की ओर preload मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें नेविगेशन जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स होने की संभावना है।

आकर्षक राइडिंग एक्सपीरियंस

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक फ्लैट हैंडलबार, अलॉय व्हील्स, रोड-ओरिएंटेड टायर और एक अलग राइडिंग ट्रायंगल दिया गया है। यह बाइक हिमालयन 450 से काफी हल्की होगी। हालांकि, यह कितनी हल्की होगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं है।

पावरफुल परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो हिमालयन में देखने को मिलता है। यह इंजन लगभग 39bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गुरिल्ला 450 में भी यही पावर और टॉर्क मिलने की संभावना है। हालांकि, 6-स्पीड गियरबॉक्स में गियर रेशियो में बदलाव हो सकते हैं।

कब आएगी ये बाइक?

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के बारे में और अधिक जानकारी अगले महीने जारी की जाएगी। कंपनी प्रीमियर से पहले और भी टीजर जारी कर सकती है। भारत में गुरिल्ला 450 का लॉन्च फेस्टिव सीजन के करीब होने की संभावना है। इसकी कीमत 2.6 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।

किससे होगा मुकाबला?

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाजार में हार्ले-डेविडसन X440, ट्रायम्फ स्पीड 400, BMW G 310 R, येज्दी रोडस्टर और अन्य बाइकों को टक्कर देगी। कुल मिलाकर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 एक दिलचस्प बाइक होने वाली है, जो बाइक प्रेमियों के लिए एक नया रोमांच लेकर आएगी।

ये भी पढ़ें:58% ग्राहक खरीद रहे बजाज की ये बाइक, इसने अकेले हथिया ली आधी से ज्यादा मार्केट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें