Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield guerrilla 450 pre-booking started at rs 10000

शुरू हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की प्री-बुकिंग, इतने रुपये में कर सकते हैं बुक; जानिए डिटेल्स

भारत की दिग्ग्ज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल में ही लॉन्च हुई अपनी रोडस्टर मोटरसाइकिल गुरिल्ला 450 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारत की दिग्ग्ज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल में ही लॉन्च हुई अपनी रोडस्टर मोटरसाइकिल गुरिल्ला 450 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने 17 जुलाई को बार्सिलोना में हुए एक ग्लोबल इवेंट में अपनी दूसरी 450cc मोटरसाइकिल गुरिल्ला को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व और बेसाल्ट की सिट्टी-पिट्टी गुम, हुंडई लॉन्च करने जा रही ऐसी धाकड़ SUV

इतनी है मोटरसाइकिल की कीमत

बता दें कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की लंबाई 2,090 मिमी, चौड़ाई 833 मिमी और ऊंचाई 1,125 मिमी जबकि इसका व्हीलबेस 1,440 मिमी है। वहीं, मोटरसाइकिल का कुल वजन 185 किलोग्राम है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन है जबकि डैश वेरिएंट गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक में आता है। जबिक एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों शेड में उपलब्ध है। भारत में एंट्री लेवल रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के एनालॉग वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये, डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप-स्पेक फ्लैश मॉडल की कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा के दबदबे को खत्म करने आ रही नई टाटा SUV!

कुछ ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक गोल आकार का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गोलाकार एलईडी हेडलैंप, शार्प एलईडी टर्न सिग्नल्स जो टेल लैंप, इको और परफॉर्मेंस राइड मोड्स और मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क दिया गया है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 40bhpकी अधिकतम पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें