Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Genesis GV80 Coupe Trademarked in india know its features price and all details

टाटा कर्व और बेसाल्ट की सिट्टी-पिट्टी गुम, हुंडई लॉन्च करने जा रही ऐसी धाकड़ कूप SUV; भारत में ट्रेडमार्क हुई ये गजब कार

हुंडई एक ऐसी धाकड़ कूप SUV लॉन्च करने जा रही है, जिसे देखते ही टाटा कर्व और बेसाल्ट की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। कंपनी ने इसे हाल ही में भारत में ट्रेडमार्क कराया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 23 July 2024 11:12 AM
share Share

आपने शायद सुना होगा कि टाटा कर्व (Tata Curvv) और सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) जैसी SUVs जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली हैं। ये कूप SUV हैं, जिनका लुक काफी आकर्षक होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हुंडई (Hyundai) भी भारत में एक कूप SUV लॉन्च करने वाली है? लेकिन, यह कोई आम SUV नहीं है, यह हुंडई (Hyundai) की लग्ज़री कार ब्रांड Genesis की GV80 कूप SUV हो सकती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा को सीधी टक्कर देने आ रही टाटा की ये SUV, लॉन्च डेट है कंफर्म

जेनेसिस का भारत में कदम?

आपको जानकर हैरानी होगी कि हुंडई (Hyundai), किआ (Kia) और Genesis, ये तीनों ब्रांड हुंडई ग्रुप (Hyundai Group) के हैं। दुनिया में किआ (Kia) सबसे सस्ती, हुंडई (Hyundai) उसके बाद और Genesis सबसे महंगी ब्रांड है। लेकिन, भारत में किआ (Kia) को ही सबसे प्रीमियम ब्रांड माना जाता है, जबकि हुंडई (Hyundai) थोड़ा नीचे और Genesis तो अभी तक भारत में आया ही नहीं। लेकिन, अब लग रहा है कि Genesis भारत में एंट्री करने जा रही है। हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में India में Genesis GV80 Coupe का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। इससे साफ है कि हुंडई (Hyundai) इस कार को भारत में लाने के बारे में सोच रही है।

जेनेसिस GV80 कूप: लक्ज़री और शानदार

GV80 Coupe, एक बेहद शानदार और आकर्षक कूप SUV है, जो 4,965mm लंबी, 1,975mm चौड़ी और 1,710mm ऊंची है। इसमें 2.5L TGDi पेट्रोल इंजन, 3.5L V6 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 3.5L V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे विकल्प मिलते हैं।

कई शानदार फीचर्स से लैस है ये कार

यह कार अपने शानदार डिजाइन, 22 इंच के अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, बड़े ग्रिल, डायनैमिक लाइट्स, स्पोर्टी बंपर और एक्सक्लूसिव स्पॉइलर से लैस है। इस कार में आपको गजब का इंटीरियर मिलता है। इसके अलावा इसमें 27 इंच के OLED स्क्रीन, वेंटिलेटेड और मसाज सीट्स, सॉफ्ट-टच मटीरियल, बांग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम और कई अन्य फीचर्स दिये गये हैं।

क्या Genesis भारत में लक्ज़री सेगमेंट को बदल देगा?

Genesis GV80 कूप, मर्सिडीज़-बेंज GLE कूप, ऑडी Q8, BMW X6, लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार और Porsche Cayenne Coupe जैसी लग्ज़री कारों को टक्कर देने के लिए तैयार है। इसकी कीमत भी इन कारों से कम हो सकती है, जिससे भारतीय ग्राहक को एक सस्ता विकल्प मिल जाएगा।

अब देखना होगा कि Genesis भारत में क्या कमाल करती है? क्या यह भारतीय बाजार में लक्ज़री कारों के बीच एक नया ट्रेंड सेट करेगी? यह तो समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा के दबदबे को खत्म करने आ रही नई टाटा SUV!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें