Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki 6 Months Sales Report Card

स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, डिजायर, ऑल्टो, ग्रैंड विटारा, ब्रेजा या कोई और... देखें 6 महीने में कौन सा मॉडल कितना बिका

  • मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 17 मॉडल बेच रही है। उसके ज्यादातर मॉडल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं। चलिए आपको इन कारों और इनकी सेल्स के बारे में बताते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 17 मॉडल बेच रही है। उसके ज्यादातर मॉडल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं। इस साल के शुरुआती 6 महीने यानी जनवरी से जून 2024 के दौरान कंपनी के 10 मॉडल ऐसे रहे, जिनकी 50-50 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। इसमें 4 मॉडल ऐसे हैं जिनकी 90-90 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। वैगनआर को लगभग 1 लाख लोग खरीद चुके हैं। हम यहां जिन 10 कारों की जिक्र कर रहे हैं उनकी 6 महीने के दौरान 8.18 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी चुकी हैं। चलिए आपको इन कारों और इनकी सेल्स के बारे में बताते हैं।

मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार
मॉडलजनवरीफरवरीमार्चअप्रैलमईजूनटोटलमंथ औसत
वैगनआर17,75619,41216,36817,85014,49213,79099,66816,611
बलेनो19,63017,51715,58814,04912,84214,89594,52115,754
डिजायर16,77315,83715,89415,82516,06113,42193,81115,635
ब्रेजा15,30315,76514,61417,11314,18613,17290,15315,026
अर्टिगा14,63215,51914,88813,54413,89315,90288,37814,730
स्विफ्ट15,37013,16515,7284,09419,39316,42284,17214,029
फ्रोंक्स13,64314,16812,53114,28612,6819,68876,99712,833
ईको12,01912,14712,01912,06010,96010,77169,97611,663
ग्रैंड विटारा13,43811,00211,2327,6519,7369,67962,73810,456
ऑल्टो K1012,39511,7239,3329,0437,6757,77557,9439,657
डेटा: जनवरी से जून 2024 (6 महीने)

वैगनआर की जनवरी में 17,756 यूनिट, फरवरी में 19,412 यूनिट, मार्च में 16,368 यूनिट, अप्रैल में 17,850 यूनिट, मई में 14,492 यूनिट और जून में 13,790 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 99,668 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 16,611 यूनिट की रही। बलेनो की जनवरी में 19,630 यूनिट, फरवरी में 17,517 यूनिट, मार्च में 15,588 यूनिट, अप्रैल में 14,049 यूनिट, मई में 12,842 यूनिट और जून में 14,895 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 94,521 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 15,754 यूनिट की रही।

डिजायर की जनवरी में 16,773 यूनिट, फरवरी में 15,837 यूनिट, मार्च में 15,894 यूनिट, अप्रैल में 15,825 यूनिट, मई में 16,061 यूनिट और जून में 13,421 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 93,811 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 15,635 यूनिट की रही। ब्रेजा की जनवरी में 15,303 यूनिट, फरवरी में 15,765 यूनिट, मार्च में 14,614 यूनिट, अप्रैल में 17,113 यूनिट, मई में 14,186 यूनिट और जून में 13,172 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 90,153 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 15,026 यूनिट की रही।

ये भी पढ़ें:अब आप भी खरीद पाएंगे फॉर्च्यूनर... कंपनी इसका मिनी मॉडल ला रही, जानिए लॉन्च डेट

अर्टिगा की जनवरी में 14,632 यूनिट, फरवरी में 15,519 यूनिट, मार्च में 14,888 यूनिट, अप्रैल में 13,544 यूनिट, मई में 13,893 यूनिट और जून में 15,902 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 88,378 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 14,730 यूनिट की रही। स्विफ्ट की जनवरी में 15,370 यूनिट, फरवरी में 13,165 यूनिट, मार्च में 15,728 यूनिट, अप्रैल में 4,094 यूनिट, मई में 19,393 यूनिट और जून में 16,422 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 84,172 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 14,029 यूनिट की रही।

फ्रोंक्स की जनवरी में 13,643 यूनिट, फरवरी में 14,168 यूनिट, मार्च में 12,531 यूनिट, अप्रैल में 14,286 यूनिट, मई में 12,681 यूनिट और जून में 9,688 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 76,997 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 12,833 यूनिट की रही। ईको की जनवरी में 12,019 यूनिट, फरवरी में 12,147 यूनिट, मार्च में 12,019 यूनिट, अप्रैल में 12,060 यूनिट, मई में 10,960 यूनिट और जून में 10,771 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 69,976 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 11,663 यूनिट की रही।

ये भी पढ़ें:ब्रोशर से इस SUV के फीचर्स का हो गया खुलासा, 1 अगस्त को हो रही लॉन्च

ग्रैंड विटारा की जनवरी में 13,438 यूनिट, फरवरी में 11,002 यूनिट, मार्च में 11,232 यूनिट, अप्रैल में 7,651 यूनिट, मई में 9,736 यूनिट और जून में 9,679 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 62,738 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 10,456 यूनिट की रही। ऑल्टो K10 की जनवरी में 12,395 यूनिट, फरवरी में 11,723 यूनिट, मार्च में 9,332 यूनिट, अप्रैल में 9,043 यूनिट, मई में 7,675 यूनिट और जून में 7,775 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 57,943 यूनिट बिकीं। इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 9,657 यूनिट की रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें