रॉयल एनफील्ड ला रही क्लासिक 350 का नया गजब मॉडल, स्पेसिफिकेशन डिटेल हुई लीक
रॉयल एनफील्ड अपनी नई क्लासिक 350 का नया गजब मॉडल लॉन्च करने जा रही है। रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) की स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) की स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक हो गई है। इसमें 349cc का इंजन देखने को मिलेगा। इस बाइक में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) को मोटोवर्स 2024 (Motoverse 2024) में लॉन्च किया जाना है। हाल ही में इस बाइक की स्पेसिफिकेशन डिटेल सामने आई है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 6,100rpm पर 19.94bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह वही इंजन है, जो आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में भी देख सकते हैं।
170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस
बाइक में एक ट्यूबलर डाउनट्यूब फ्रेम है, जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में एक डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर एक डिस्क ब्रेक मिलती है। बाइक का वजन ऑप्शनल पिछली सीट के बिना 197 किलोग्राम है, लेकिन पीछे की सीट के साथ यह 9 किलोग्राम और ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
बॉबर मोटरसाइकिल स्टाइलिंग
रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) को एक लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें इसकी बॉबर मोटरसाइकिल स्टाइलिंग देखने को मिलेंगे। इसके अलावा व्हाइट वॉल्ड टायर और कंफर्टेबल एर्गोनॉमिक्स देखने को मिलते हैं।
कीमत कितनी है?
इसके कीमत की बात करें तो बाइक की कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। (P.C- Bikewale)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।