Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Classic 650 unveiled in EICMA 2024 check details

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 650 से उठ गया पर्दा, पहले से ज्यादा पावर और नए फीचर्स मिलेंगे

रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर अपनी क्लासिक 650 को रिवील कर दिया है। यूके और यूरोप में बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 01:41 AM
share Share

रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर अपनी क्लासिक 650 का पर्दाफाश कर दिया है। यूके और यूरोप में बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि क्लासिक 650, क्लासिक 350 का अधिक पावरफुल वैरिएंट है, जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 350cc मोटरसाइकिल है। यूके में इसकी कीमतें 6499 पाउंड से शुरू होती हैं और 6799 पाउंड तक जाती हैं। हालांकि, अभी तक भारत के लिए कीमतों की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का धमाका! कंपनी ला रही नई गजब की इलेक्ट्रिक बाइक, सामने आया टीजर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: डिजाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 अपने रेट्रो डिजाइन के साथ एक टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पोक रिम्स और एक राइडिंग ट्रायंगल के साथ आती है। सभी लाइटिंग एलीमेंट सर्कुलर हैं, जबकि मुख्य हेडलैंप एक एलईडी यूनिट है। मोटरसाइकिल को एक सिंगल सीट के साथ पिलियन सीट के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: स्पेक्स

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 647cc का एयर-ऑयल कूल्ड यूनिट मिलता है, जो 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का यूज करता है। यह 7,250rpm पर 46.39bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स है।

यह इंजन अपने टॉर्क पावर डिलीवरी और गड़गड़ाहट के लिए जाना जाता है। गियरबॉक्स भी काफी स्मूथ हैस लेकिन क्लच भारी तरफ है। हमें यह देखने के लिए मोटरसाइकिल की सवारी करनी होगी कि रॉयल एनफील्ड ने इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव किया है या नहीं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: फीचर्स

फीचर्स के मामले में क्लासिक 650 में वही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है, जो क्लासिक 350 पर ड्यूटी कर रहा है। इसमें टेलटेल लाइट्स के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटा डिजिटल रीडआउट मिलता है, जो ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और क्लॉक दिखाता है। रॉयल एनफील्ड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी पेश कर रहा है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: हार्डवेयर

नई क्लासिक 650 सुपर मेट्योर और शॉटगन 650 के साथ अपना मुख्य फ्रेम शेयर करती है, जिसमें एक पिलियन सीट और रैक हटाने के ऑप्शन के साथ डुअल सीटें होंगी। इसके अलावा यह एक सिंगल बोल्ट-ऑन मैकेनिज्म का उपयोग करती है।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी ने दौड़ाई इस फैन की रॉयल एनफील्ड बाइक, फ्यूल टैंक पर दिया ऑटोग्राफ

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: कलर ऑप्शन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है, जिसमें टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथॉर्प ब्लू और ब्लैक क्रोम जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें