Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Goan Classic 350 officially unveiled

RE Goan Classic 350: किलर लुक के साथ आई रॉयल एनफील्ड की नई धांसू बॉबर बाइक, मार्केट में मचाएगी तहलका

रॉयल एनफील्ड ने अपनी धांसू बॉबर मोटरसाइकिल गोअन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) का डेब्यू कर दिया है। यह एक बेहतरीन किलर लुक के साथ आएगी, जो ग्राहकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई बॉबर बाइक गोअन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350) को अनवील कर दिया है। गोअन क्लासिक 350 का ये बॉबर वर्जन काफी आकर्षक दिखता है। इसकी डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। कंपनी बहुत जल्द इसको भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड करने जा रही बड़ा खेल! ला रही पावरफुल 750cc बाइक, कैमरे में हुई कैद

इस बाइक में एक गोल एलईडी हेडलाइट, टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर्स हैं। इसके अलावा बाइक में एपे-हैंगर टाइप हैंडलबार और फ्लोटिंग सीट देखने को मिलती है। इसमें ट्यूबलेस वायर-स्पोक रिम्स और व्हाइट-वॉल टायर्स गोअन क्लासिक 350 के लुक्स को और बढ़ा देते हैं। ये बाइक एक पीरियड-करेक्ट लुक देती है। इसके अलावा गोअन क्लासिक 350 को कंपनी ने कई शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो देखने में काफी आकर्षक हैं।

इंजन पावरट्रेन

इस बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 वाला 349cc, J-सीरीज, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये इंजन लगभग 20bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स क्या हैं?

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स और अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं। चेसिस की बात करें, तो इसमें एक क्रैडल फ्रेम है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक दी गई है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 का नया टीजर; कलर्स, डिजाइन, लोगो की झलक दिखी

लॉन्चिंग और कीमत

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 को 23 जनवरी को गोवा में होने वाले मोटोवर्ल्ड 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसी इवेंट में इसकी कीमत का भी खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें