रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 का नया टीजर; कलर्स, डिजाइन, एग्जॉस्ट, नए लोगो की झलक दिखी
- रॉयल एनफील्ड की न्यू गोअन क्लासिक 350 की लॉन्च डेट नजदीक आ गई है। ये कंपनी के पॉपुलर क्लासिक 350 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है।
रॉयल एनफील्ड की न्यू गोअन क्लासिक 350 की लॉन्च डेट नजदीक आ गई है। ये कंपनी के पॉपुलर क्लासिक 350 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है। इस मॉडल को कंपनी 22 से 24 नवंबर को गोवा के वागाटोर में 2024 रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स के दौरान पेश किया जाएगा। जे-प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली 5वीं मोटरसाइकिल होगी, जिसे सबसे पहले मेटियोर 350, उसके बाद हंटर, क्लासिक और बुलेट पर देखा गया था। ऐसे में अब कंपनी गोअन क्लासिक 350 का नया टीजर जारी किया है। टीजर में इसके कलर्स को दिखाया गया है।
गोअन क्लासिक 350 का टीजर
>> रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 की के टीजर की बात करें तो इसमें इसकी एक झलक दिखाई देती है। मोटरसाइकिल में सिंगल-सीट सेटअप, फ्रंट और रियर में चौड़े फेंडर के साथ एक यूनिक बॉबर दिया है। इसमें यू-आकार का हैंडलबार और क्लासिक गोल हेडलैम्प डिजाइन रेट्रो अपील को बढ़ाता है, जबकि एक टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक क्लासिक लुक को कम्पलीट करता है।
>> गोअन क्लासिक 350 में बेहतर कम्फर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट की तरफ सेट किए गए फुट पेग और एक सपोर्टिंग फ्रेम के साथ एक ऑप्शन पिलियन सीट भी है। टीजर इमेज में रॉयल एनफील्ड ने गोअन क्लासिक 350 को कई अट्रैक्टिव कलर्स स्कीम में दिखाया है। इसमें डीप रेड, टील ब्लू, पर्पल शेड के साथ नया रॉयल एनफील्ड लोगो भी शामिल है।
>> ये बोल्ड कलर्स कंपनी के मॉडल जैसे गुरिल्ला 450 और इंटरसेप्टर बियर 650 पर देखे गए विज़ुअल फ्लेयर को दिखाते हैं। व्हाइट वॉल वाले टायर्स के साथ लगे स्पोक वाले व्हील इसके पुराने लुक की स्टाइल को बढ़ाता है। इस बाइक पर पिलियन सेटअप शॉटगन और क्लासिक 650 ट्विन पर देखे गए सेटअप से काफी मिलता-जुलता होने की संभावना है। इसका मतलब है कि पैसेंजर सेटअप को ले जाने के लिए फ्रेम को राइडर की स्कूप्ड-आउट सीट पर टिकाया जाएगा।
गोअन क्लासिक 350 का इंजन
गोअन क्लासिक में बाकी RE 350 की तरह ही 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए इसका मैक्सिमम पावर आउटपुट लगभग 20hp और टॉर्क 27Nm होगा। यहां तक कि गोअन क्लासिक का मुख्य फ्रेम भी क्लासिक 350 जैसा ही होने की संभावना है। अंतर स्टाइलिंग, पेंट ऑप्शन और राइडिंग पोजीशन में होने की संभावना है। गोअन क्लासिक की लीक हुए फोटो से पता चला है कि क्लासिक लीजेंड्स, जावा 42 बॉबर और पेराक से अलग इसमें रॉयल एनफील्ड 350Cc बॉबर में एक पिलियन को ले जाने की व्यवस्था होगी।
गोअन क्लासिक 350 की कीमत
पिछली लीक हुए फोटोज से यह भी पता चला है कि गोअन क्लासिक व्हाइटवॉल टायर पर चलेगी, जो इसे ऐसा करने वाली बहुत कम मॉर्डन बाइकों में से एक बनाती है। जबकि अधिकांश टेस्ट म्यूल्स को वायर-स्पोक व्हील्स के साथ देखा गया है, रॉयल एनफील्ड एक ऑप्शन के रूप में एलॉय व्हील्स भी दे सकता है। फिलहाल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपए से 2.30 लाख रुपए के बीच है। वहीं, गोअन क्लासिक की कीमत क्लासिक के आसपास ही होगी, लेकिन इसका टॉप वैरिएंट 2.30 लाख रुपए से ज्यादा महंगा हो सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।