Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Classic 650 price to be revealed soon check all details here

रॉयल एनफील्ड बाइक लेने जा रहे लोग थम जाएं, आ रहा ये नया दमदार मॉडल; बहुत जल्द रिवील होगी प्राइस

अगर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि बहुत जल्द कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा करने वाली है। आइए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 650 बाइक का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी जल्द ही इस दमदार बाइक की कीमतों की घोषणा करने जा रही है। यह बाइक कुछ हफ्ते पहले 2024 मोटोवर्स इवेंट में पेश की गई थी। यह अपने शानदार लुक्स के चलते इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:ग्राहक देश के 236 शहरों में बेच और खरीद पाएंगे रॉयल एनफील्ड की पुरानी बाइक

क्या होगी कीमत?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की संभावित शुरुआती कीमत 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि, बाइक के अलग-अलग रंग विकल्पों के आधार पर कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। यह बाइक सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 के बीच स्थित होगी। बता दें कि शॉटगन 650 के टॉप वैरिएंट की कीमत 3.6 लाख के आस-पास है। वहीं, सुपर मीटियोर 650 की शुरुआती कीमत 3.64 लाख से शुरू होती है।

डिलीवरी कब शुरू होगी?

डीलरों को बाइक की पहली खेप का बिलिंग प्रोसेस शुरू होने वाला है, जो लगभग दो हफ्तों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद जनवरी 2025 के अंत से बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

क्लासिक 650: डिजाइन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 अपने शानदार रेट्रो लुक और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाएगी। इसे मोटोवर्स में देखने वाले लोगों ने इसके क्लासिक डिजाइन और शानदार फिनिश की जमकर तारीफ की थी। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के 650cc ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। क्लासिक 650 को खास रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो रेट्रो और मॉडर्न का मिक्सचर चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का मतलब ये मॉडल; इसके सामने बुलेट, हंटर, हिमालयन, गुरिल्ला सब फेल!

बाजार में मुकाबला

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का मुकाबला मुख्य रूप से Honda Rebel 500, Kawasaki Vulcan S और Benelli 502C जैसी बाइक्स से होगा। लेकिन, रॉयल एनफील्ड की ब्रांड वैल्यू और ग्राहकों का भरोसा इसे बाजार में बढ़त दिला सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें