Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield expands pre-owned motorcycle business REOWN in Indian 236 cities

ग्राहक देश के 236 शहरों में बेच और खरीद पाएंगे रॉयल एनफील्ड की पुरानी बाइक, कंपनी ने किया REOWN का विस्तार

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आज अपने प्री-ओन्ड मोटरसाइकिल बिजनेस REOWN के विस्तार करने की घोषणा की है। अब देश भर के 236 शहरों में ग्राहक अपनी मौजूदा मोटरसाइकिलें आसानी से बेच सकेंगे।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

मिड-साइज (250cc-750cc) मोटरसाइकिल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आज अपने प्री-ओन्ड मोटरसाइकिल बिजनेस REOWN के विस्तार करने की घोषणा की है। अब देश भर के 236 शहरों में ग्राहक अपनी मौजूदा मोटरसाइकिलें आसानी से बेच सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक अपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक को अपग्रेड भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में 3 धांसू रॉयल एनफील्ड बाइक

क्या है REOWN?

REOWN प्री-ओन्ड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfields) को खरीदने और बेचने का एक विजिबल प्लेटफॉर्म है, जिसे 2023 में चुनिंदा शहरों में पेश किया गया था। REOWN 24 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 236 शहरों में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की 475 डीलरशिप के माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

नेटवर्क विस्तार के अलावा रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने REOWN के RE-to-RE एक्सचेंज के माध्यम से प्री-ओन्ड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मोटरसाइकिल से नए में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों के लिए अपना पहला लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू किया है।

REOWN के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया (चीफ कॉमर्शियल अधिकारी रॉयल एनफील्ड) ने कहा कि रॉयल एनफील्ड में हम लगातार इनोवेशन कर रहे हैं, ताकि हम राइडिंग उत्साही लोगों को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मालिक होने का आनंद बढ़ा सकें।

REOWN का 236 शहरों में विस्तार सिर्फ चुनिंदा शहरों से एक साल के अंदर हमारे वादे का विस्तार है, जो उत्साही लोगों को एक परेशानी मुक्त और पारदर्शी तरीके से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का मालिक बनने का मौका प्रदान करता है।

REOWN ऑनलाइन विकल्प प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों के लिए अपनी Royal Enfield मोटरसाइकिल खरीदना, बेचना या एक्सचेंज करना आसान हो जाता है। विक्रेता ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी मोटरसाइकिल के लिए किसी भी स्थान पर निःशुल्क निरीक्षण शेड्यूल कर सकते हैं। REOWN ने गैर-RE मोटरसाइकिलों के एक्सचेंज की सुविधा के लिए Adroit Auto, SAMIL और Instabid के साथ भी साझेदारी की है।

ये भी पढ़ें:पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में 3 धांसू रॉयल एनफील्ड बाइक

REOWN पर लिस्टे प्री-ओन्ड मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) द्वारा प्रमाणित किया जाता है और अधिकृत रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सर्विस केंद्रों पर 200+ टेक एंड मैकेनिज्म टेस्ट से गुजरती है। इसके अलावा इन मोटरसाइकिलों के साथ 12 महीने की ब्रांड वारंटी और दो फ्री सर्विस शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें