रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, आ गई नई क्लासिक 650 की लॉन्चिंग डिटेल; लेने से पहले जरूर जान लें
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लवर्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। जी हां, क्योंकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की लॉन्चिंग में कुछ फेरबदल हुआ है। हाल ही में इसकी डिटेल सामने आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई क्लासिक 650 (Classic 650) का बेसब्री से इंतजार कर रहे बाइक लवर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। जी हां, क्योंकि अब इस बाइक को फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाना था और उम्मीद की जा रही थी कि इस महीने इसकी कीमतों की घोषणा होगी, लेकिन कंपनी ने अब इसके लॉन्चिंग इवेंट को आगे बढ़ा दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंRoyal Enfield Classic 350
₹ 1.93 - 2.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Royal Enfield Goan Classic 350
₹ 2.35 - 2.38 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Scorpio Classic
₹ 13.62 - 17.42 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में क्या खास?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को पहली बार EICMA शो 2024 में मिलान में प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद Motoverse इवेंट में इसे भारत में लॉन्च करने की चर्चा थी। हालांकि, कंपनी ने इस इवेंट में Goan Classic 350 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्लासिक 650 को लॉन्च नहीं किया।
यह बाइक रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सुपर मेट्योर 650 (Super Meteor 650) के नीचे और शॉटगन 650 (Shotgun 650) के करीब स्थित होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.40 - 3.50 लाख रहने की उम्मीद है।
इंजन और परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो सुपर मेट्योर 650 (Super Meteor 650) और शॉटगन 650 (Shotgun 650) में भी है। यह इंजन 46.3bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये बाइक 6-स्पीड स्लिपर क्लच के साथ आएगी। यह इंजन लंबी यात्रा के लिए भी शानदार है और हाईवे पर स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है।
डिजाइन और वजन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की डिजाइन रॉयल एनफील्ड की सिग्नेचर क्लासिक लुक को बरकरार रखती है, लेकिन इसमें मॉडर्न टच जोड़ा गया है। इसकी चेसिस Super Meteor 650 और Shotgun 650 के समान है, लेकिन इसकी जियोमेट्री और वजन में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। इसका कर्ब वेट 243 किलोग्राम (Super Meteor 650 से 2 किग्रा ज्यादा) है।
सिटिंग ऑप्शन
ये बाइक फैक्ट्री से सिंगल सीट के साथ आती है, लेकिन पिलियन सीट को इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके लिए बोल्ट-ऑन सबफ्रेम लगाया गया है।
बुकिंग और लॉन्च अपडेट
कुछ डीलरों ने अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, जिससे बाइक के प्रति लोगों की दीवानगी साफ झलकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लॉन्च के बाद यह बाइक बाजार में कैसा प्रदर्शन करती है। इसकी कीमत सुपर मेट्योर 650 (Super Meteor 650) के मुकाबले सस्ती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।