लोगों को मिलने लगी रॉयल एनफील्ड की ये भौकाली बाइक, कंपनी ने शुरू कर दी डिलीवरी
भारत में रॉयल एनफील्ड बियर 650 (Royal Enfield Bear 650) की डिलीवरी शुरू हो गई। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमतें 3.39 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड बियर 650 (Royal Enfield Bear 650) ने अपने नए मॉडलों में से एक बियर 650 की भारत भर में डिलीवरी शुरू कर दी है। इंटरसेप्टर 650 का स्क्रैम्बलर वैरिएंट 5 नवंबर को लॉन्च किया गया था। इस बाइक की कीमतें 3.39 लाख रुपये से शुरू होती हैं और आपके द्वारा चुने गए कलर ऑप्शन के आधार पर 3.59 लाख रुपये तक जाती हैं। ये बाइक कुल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंRoyal Enfield Bear 650
₹ 3.39 - 3.59 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Royal Enfield Interceptor 650
₹ 3.03 - 3.31 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इंजन पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड बियर 650 (Royal Enfield Bear 650) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो बियर 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। हालांकि, यह वही यूनिट है, जो इंटरसेप्टर 650 में मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने बियर के लिए इसके टॉर्क आउटपुट को बढ़ाकर 56.4Nm कर दिया है। वहीं, इस बीच पावर आउटपुट 46.8bhp पर समान रहता है। यह यूनिट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
इसका चेसिस INT जैसा ही है। इसे काफी मजबूत किया गया है। सब-फ्रेम को कुछ ऑफ-रोडिंग के लिए अधिक उपयुक्त बनाने के लिए ट्वीक किया गया है। इसमें ब्रेक के लिए नए मास्टर सिलेंडर और एक फिक्स्ड-स्टाइल फ्रंट डिस्क भी मिलता है।
19-17 इंच के स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन
सबसे महत्वपूर्ण बदलाव 19-17 इंच के स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन के रूप में आता है, जो शोवा से सोर्स किए गए यूएसडी और डुअल स्प्रिंग्स सस्पेंशन से लैस है।
फीचर्स क्या हैं?
रॉयल एनफील्ड बियर 650 के फीचर्स की बात करें तो सूची में एक राउंड TFT स्क्रीन, डुअल-चैनल ABS, फुल-LED लाइटिंग और एक USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल है। बाइक के बैठने की एर्गोनॉमिक्स और सौंदर्यशास्त्र भी अलग हैं। इसके स्क्रैम्बलर व्यक्तित्व के अनुरूप हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।